मेरठ। गढ़ रोड स्थित पीजीएम इटरनेशनल स्कूल में कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का आयोजन रचना अग्रवाल और प्रिया त्यागी द्वारा किया गया।
इस प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा विज्ञान के विभिन्न अद्भुत प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किये गए। इन प्रोजेक्ट्स में रेन वाटर डिटेक्टर,
राइजिंग वाटर, बर्निंग वाटर, लाइट हाउस, ड्रिप इरिगेशन, एक्सप्लोडिंग कलर, मैगनेटिक इफैक्ट, ग्लोइंग बल्ब, मैजिक ऑफ व्हाइट लाइट रोबोटिक बैटरी, सूर्य और चन्द्र ग्रहण, एयर प्रेशर और डोर डिटेक्टर जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल थे। प्रदर्शनी में छात्रों ने अपने रचनात्मक विचारों और विज्ञान अवधारणाओं को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित किया, जिसने सभी को प्रभावित किया। छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, विज्ञान के नवीनतम् आविष्कारों और रोजमर्रा के जीवन में विज्ञान के अनुप्रयोगों पर प्रकाश डाला। प्रदर्शनी मुख्य अतिथि अमिति गुप्ता ने और सभी अभिभावकों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें विज्ञान के महत्व के बारे में भी जागरुक किया। सभी ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों छात्रों को विज्ञान की ओर प्रेरित करती है और उनकी तार्किक सोच को विकसित करती हैं। प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना और उनके ज्ञान को व्यावहारिक रुप में लागू करने का अवसर प्रदान करना था।