मेरठ। आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे द्वारा पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) का निरीक्षण किया गया, जहाँ 9 बच्चे भर्ती थे। आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने बच्चों के परिजनों से स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने पोषण पुनर्वास केन्द्र में सभी रिकॉर्ड चौक किये व रसोई का निरीक्षण किया। चिकित्सालय स्टाफ से भर्ती बच्चों के ईलाज संबंधी जानकारी ली गयी तथा उनके द्वारा किये गये फॉलोअप के विषय में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चों की माताओं को उपहार स्वरूप फल व बच्चों को खिलौने वितरित किये गये।उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बच्चों को चिन्हित करके एनआरसी में भर्ती करायें, जिससे जनसामान्य को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने जिला चिकित्सालय के आईसीयू का भी निरीक्षण किया गया, आईसीयू में 3 मरीज भर्ती थे। ऑक्सीजन प्लान्ट की उपलब्धता व सक्रियता के संबंध में जानकारी ली गयी। इमरजेन्सी विभाग का निरीक्षण कर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएँ देते हुए निगरानी रखे जाने के निर्देश दिये गये। प्रमुख अधीक्षक, पी.एल. शर्मा जिला चिकित्सालय को निर्देशित किया गया कि पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) व इमरजेन्सी में जो भी कमियां है, उनको पूर्ण कराते हुए मरीजों का उचित उपचार करायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. राजेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कटारिया, चिकित्सा अधीक्षक पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय डा. कोशलेन्द्र सिंह, चिकित्सालय प्रबंधक वालिया, एनआरसी प्रभारी डा. श्रीओम व डा. सेंगर आदि अधिकारी उपस्थित रहे।