मेरठ। मेरठ कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया की मेरठ कॉलेज के प्रसिद्ध इग्नू अध्ययन केंद्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने वाले इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने वर्तमान सत्र से एम ए (हिंदी व्यवसायिक लेखन) नमक नया कोर्स आवंटित किया है। यह कोर्स इग्नू के मानविकी स्कूल द्वारा डिजाइन किया गया है। यह कोर्स ओपन डिस्टेंस लर्निंग मोड में चलाया जाएगा। इसमें प्रथम वर्ष में पांच पेपर होंगे और इसके द्वितीय वर्ष में भी पांच पेपर होंगे। जिनमें जनसंचार एवं समाचार पत्र लेखन, रेडियो संचालन एवं टेलीविजन लेखन के साथ-साथ सिनेमा लेखन और अनुवाद लेखन का अभ्यास कराया जाएगा। इस कोर्स को लॉन्च करने का उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों को और अधिक स्किलफुल बनाना है जो पहले से ही अखबार, रेडियो, टेलीविजन, सिनेमा, सोशल मीडिया या अनुवाद के क्षेत्र में कोई कार्य कर रहे हैं। इस कोर्स के करने के बाद उनका स्किल और बढ़ जाएगा। इस कोर्स को करने की न्यूनतम योग्यता किसी भी विषय में स्नातक है। इस कोर्स को अधिकतम 4 वर्षों में पूरा किया जा सकेगा। यह कोर्स 62 क्रेडिट का होगा और इसकी फीस दोनों वर्षों के लिए 14000 रुपए होगी। इग्नू केंद्र समन्वयक प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज ने सूचना दी कि इग्नू में वर्तमान सत्र में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त कर दी गई है। सभी प्रकार के स्नातक, परास्नातक, सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्सेज में 31 अगस्त तक ऑनलाइन प्रवेश लिया जा सकता है। एडमिशन कि समस्त प्रक्रिया पेपर रहित है। पहदवन .पद वेबसाइट पर क्लिक करके कोई भी विद्यार्थी प्रवेश ले सकता है। प्रवेश संबंधित सभी पत्राजात वेबसाइट पर ही अपलोड किए जाएंगे। सभी कागजों का साइज 200 के.बी से कम होना चाहिए। इससे अधिक साइज होने पर इग्नू की वेबसाइट पर डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं किया जा सकते हैं। जो छात्र पहले से इग्नू से पढ़ाई कर रहे हैं उनके री रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि भी 31 अगस्त 2024 ही है।