मेरठ। मेरठ कॉलेज में 78 में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रध्वज बागपत के सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कवि हरिओम पंवार के साथ मिलकर फहराया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने की यह कार्रवाई इस वर्ष विधि विभाग के सामने स्थित विशाल मैदान में की गई जिसमें महाविद्यालय के लगभग 500 कर्मचारी एवं छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ कॉलेज प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष सुरेश चंद जैन ऋतुराज ने की, । मुख्य अतिथि बागपत सांसद डॉ राजकुमार सांगवान और अंतरराष्ट्रीय स्तर कवि डॉक्टर हरिओम पंवार को विशिष्ट अतिथि रहे। बतादे कि डॉक्टर राजकुमार सांगवान एवं डॉ हरिओम पवार दोनों ही न केवल मेरठ कॉलेज से पढ़े हैं बल्कि यह दोनों ही यहां प्रोफेसर भी रहे हैं। डॉ राजकुमार सांगवान मेरठ कॉलेज में इतिहास विभाग में कार्यरत थे तो वही डॉ हरिओम पंवार मेरठ कॉलेज के ही विधि विभाग में 33 वर्षों तक प्रोफेसर रहे। दोनों अतिथियों द्वारा माल्यार्पण करके किया गया। उसके बाद प्रबंधन समिति के सदस्य अध्यक्ष एवं मेरठ कॉलेज के प्राचार्य आदि ने शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर पुष्पांजलि दी। इसके बाद सांसद डॉ राजकुमार सांगवान मेरठ कॉलेज में ऐतिहासिक मंगल पांडे सभागार के सामने विशाल मैदान में स्थित शहीद स्मारक पर भी गए और उन्होंने वहां भी श्रद्धांजलि व्यक्त की। सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने अपने छात्र जीवन से लेकर प्रोफेसर काल तक के अपने संस्मरण सुनाए।
उन्होंने बताया कि मेरठ कॉलेज सदैव ही उनका परिवार रहा है, क्योंकि यही से उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। उन्होंने बताया कि मेरठ कॉलेज का आजादी की लड़ाई में विशेष स्थान है। 1857 की क्रांति से लेकर असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन एवं भारत छोड़ो आंदोलन तक मेरठ कॉलेज एवं मेरठ की जनता ने अपनी भरपूर भागीदारी आजादी की लड़ाई में की। प्रसिद्ध कवि डॉक्टर हरिओम पंवार ने एक कविता उन्होंने कारगिल के शहीदों के ऊपर पूरे जोश के साथ प्रस्तुत की और दूसरी कविता में उन्होंने राजनेताओं पर और राजनीति पर कटाक्ष किया। डा युद्धवीर सिंह ने कार्यक्रम के अंत में मेरठ कॉलेज की ऐतिहासिक विरासत की चर्चा की और अपने अतीत को देखते हुए वर्तमान के साथ मिलकर भविष्य के निर्माण की बात की। मेरठ कॉलेज के प्रेस प्रवक्ता प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया की नवंबर माह में मेरठ कॉलेज अपने पुराने छात्रों का एक विशाल तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसमें 3000 से भी ज्यादा पुराने छात्र हिस्सा लेंगे। आज के इस कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर निशा मनीष ने किया। कार्यक्रम में मेरठ कॉलेज की पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अंजलि मित्तल भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में चीफ प्रॉक्टर अनिल राठी, डीन डॉ सीमा पवार, कार्यालय अधीक्षक विनय कुमार, दीपक शर्मा, जितेंद्र कुमार, डा पंजाब सिंह मलिक, प्रो कपिल सिवाच, प्रोफेसर चंद्रशेखर एवं प्रोफेसर नीलम पंवार का विशेष योगदान रहा।