मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में 70 यूपी वाहिनी एन सी सी मेरठ द्वारा आयोजित दस दिवसीय एन सी सी प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन प्रातः मेरठ उत्तर प्रदेश निदेशालय की थल सेना कैम्प के लिऐ चयनित होने वाले कैडेटों को कर्नल प्रवीण बहल के नेतृत्व में शूटिंग का प्रशिक्षण कराया गया। प्रातः ही निदेशालय की बेस्ट कैडेटस टीम ग्रुप डिस्कशन कम्पिटिशन कानपुर ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कामाण्डर ब्रिगेडियर एस.पी.एस रौतेला के नेतृत्व में किया गया। एनसीसी कैडेटस् को पी.टी.एवं योगा का अभ्यास कराया गया। इसके उपरान्त कैडेटस् को ड्रिल के माध्यम से सावधान विश्राम, दाहिनें मुड, बायें मुड एवं पीछे मुड का कठिन अभ्यास कराया गया। तदुपरान्त नायब सूबेदार एस.पी.शर्मा के नेतृत्व में हवलदार देवेन्द्र सिंह एवं संजीव कुमार नेे कैडेटस् को छोटे छोटे ट्रूप में बॉटकर .22 राईफल के खोलने व जोड़ने के बारे में विस्तारपूर्वक समझाते हुए कठिन अभ्यास कराया। नायब सूबेदार जोगिन्द्र सिंह के साथ हवलदार संजीव कुमार एवं चैन सिंह ने कैडेटस् को अलग अलग कक्षाओं के माध्यम से .22 राईफल से किस प्रकार फायर किया जाता है के विषय में विस्तारपूर्वक समझाया। नायब सूबेदार प्रवीन कुमार के नेतृत्व में हवलदार दिवेन्द्र कुमार एवं नायक अमरलाल ने कैडेटस् को मैप के विषय में जानकारी देते हुए मैप के प्रकार एवं उसकी विशेषताओं के बारे में अवगत कराया। कैम्प कमानडेन्ट कर्नल पंकज मग्गो ने कैडेटस को भारतीय सेना के तीनों अंगों में भर्ती होकर आजीविका बनाने हेतू प्रेरित किया । उन्होंने सेना में भर्ती होने की प्रक्रिया एवं नियमों के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। डिप्टी कैम्प कमानडेन्ट कर्नल नीरज कुमार ने कैडेटस् को समय का सही सदुपयोग कर एन सी सी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली ’ए’, ’बी’ एवं ’सी’ प्रमाण पत्र परीक्षाओं की तैयारी किस प्रकार की जाये के विषय में व्याख्यान दिया। इस मौके पर कैम्प एडजूटेन्ट कैप्टन (डा.) अवधेश कुमार, ले0 (डा.) कुलदीप कुमार, द्वितीय अधिकारी (डा.) अलका त्रिवेदी, अभिषेक शर्मा, तृतीय अधिकारी प्रत्यक्ष विनय, सूबेदार मेजर नरेन्द्र सिंह, सूबेदार सुभाष चन्द, सूबेदार एस.पी. शर्मा, नायब सूबेदार जोगिन्द्र सिंह, नायब सूबेदार प्रवीण ठाकुर, बीएचएम विनोद कुमार, सीएचएम पवन कुमार, संजीव कुमार, जितेन्द्र कुमार, मुथप्पा एच.के., हवलदार दिवेन्द्र कुमार, सुभाष चन्द्र, चैन सिंह, करण सिंह, संजीव कुमार, कुलदीप सिंह, हरीस कुमार, कन्या कैडेट अनुदेाक लक्ष्मी ािविर के प्रधान सहायक कौसल गौड़, वरिष्ठ सहायक राकेश रोान, सुरेश पारासर, अमित शर्मा एवं कनिष्ठ सहायक श्रीमति ािवानी सजवान, वाहन चालक गजेन्द्र सिंह, रामचन्द्र, सुरेश, कुमार, लस्कर मूलचन्द, कुसल पाल, प्रिया एवं रानी आदि उपस्थित रहें।