मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ में 22 यू.पी. गर्ल्स बटालियन एनसीसी, एनएसएस , रेंजर्स, आईक्यूएसी व इनोवेशन सेल के संयुक्त तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने महाविद्यालय परिसर में सम्मानपूर्वक तिरंगा लगाकर किया। तत्पश्चात् छात्रावास परिसर में एक पेड़ स्वतन्त्रता सेनानियों के नाम और ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाया गया। जिससे सामूहिक रूप से पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने से समुदाय के बीच सहयोग और सामंजस्य को बढ़ावा मिलेगा, जिससे सामाजिक संबंध मजबूत होंगे। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के महत्व और पारंपरिक सांस्कृतिक धरोहर को समझने और बनाए रखने में मदद मिलेगी। इसके बाद छात्रावास परिसर से के.जी. मित्तल पुस्तकालय तक एक रैली निकाली गई। इस अवसर पर प्रो. निवेदिता कुमारी न कहा कि महाविद्यालय बड़े ही हर्षोल्लास से आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा मना रहा है। यह अभियान हमारी स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, हमारी सांस्कृतिक विविधता और हमारी राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मेजर प्रोफेसर अंजुला राजवंशी, सीटीओ मिस प्रियंका, ओएनओआई मिस स्वाती मिश्रा, डॉ. मनीषा सिंघल, प्रीति, डॉ.सुनीता सिंह, डॉ. अंजलि यादव, लाइबा और रामबीर का सराहनीय योगदान रहा।