मेरठ। आई.आई.ए. भवन, मोहकमपुर फेस-प्रथम, दिल्ली रोड, मेरठ पर एम.एस.एम.ई. नॉलेज कॉन्क्लेव वित्तीय नवाचार के माध्यम से उद्योगों को सशक्त बनाना, बैंकिंग समाधान और योजनाओं का अनावरण के सम्बन्ध मे बैठक का आयोजन किया गया जिसमे पांच बैंक जिसमे भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, आई.सी.आई.सी.आई बैंक, यूनियन बैंक, सीडबी, एवबीव फाईनस्काप, कैपरी लोन आदि उपस्थित रहे। उपस्थित सदस्यों व बैंकों का आई.आई.ए. अध्यक्ष तनुज गुप्ता ने स्वागत किया तथा बैठक का संचालन सचिव गौरव जैन ने किया। एसबीआई. बैंक से धीरेन्द्र कुमार, एवजीवएम, पी.एन.बी. बैंक से जी.एम. बलबीर सिंह, सीडबी से डीजीएम स्वपनील साहिल, आई.सी.आई.सी.आई. से जोन हैड कमल चन्द्रा, यूनीयन बैंक से एजीएम राणा संगराम सिंह, कैपरीको लोन से जोन हैड गौरव बजाज व एबी फाईनस्कोप से गुंजन भारद्वाज आदि उपस्थित रहे। बैठक मे बैंको के मिडयेटर कमल भार्गव रहे। जिनके नेतृत्व मे आये सभी बैंकों ने अपनी-अपनी विशेषताओं व सुविधाओं के बारे मे विस्तार से बताया । बैंकों ने कम ब्याज दर पर लोन की स्कीमों को विस्तार से बताया। बैंकों ने बताया कि उद्यमीयों को बैंक ब्रांच मे चक्कर नही लगाने होगे सभी चीजें ऑनलाईन की जायेगी। आज के दोर मे सोलर पावर काफी जरूरी हो गया है योजना को विस्तार से बताया। बैठक में संजीव मित्तल, ए.एन. मलहोत्रा, अजय गुप्ता,अनुराग अग्रवाल, सुमनेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल,अंकित सिंघल, आशिष गोयल, रवीन्द्र एलन उपस्थित रहे।