लखनऊ एजेंसी। सीएम योगी ने मंगलवार को लखनऊ में 1036 अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर बांटे। इस दौरान सीएम ने कहा- खटाखट-फटाफट वाले लोग चुनाव खत्म होते ही फिर से पिकनिक मनाने के लिए निकल गए हैं। जब चुनाव का मौसम आएगा तो खटाखट वाले लोग समाज को विभाजित करने और अराजकता फैलाने के लिए फिर आ जाएंगे।
सीएम ने कहा- आज किसी भी अभ्यर्थी को न सिफारिश की, न ही लेने-देने की जरूरत पड़ती है। 2017 के पहले यह संभव था नहीं था, क्योंकि चाचा और भतीजे (अखिलेश और शिवपाल यादव) में होड़ लग जाती थी कि कौन कितनी नियुक्ति करवाएगा। उन्होंने प्रदेश को रसातल में पहुंचा दिया था। कोई ऐसी भर्ती नहीं होती थी, जिसमें कोर्ट को हस्तक्षेप न करना पड़ा हो।
पहले अराजकता का तांडव होता था: योगी ने कहा- सपा सरकार से ज्यादा हमारी सरकार में व्ठब् आरक्षण दिया। यह वही प्रदेश है, जहां पहले दंगे होते थे। न बेटी सुरक्षित थी, न ही व्यापारी। अराजकता का तांडव होता था। इसका परिणाम यह हुआ कि दूसरे प्रदेशों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था। जिन लोगों के पास कोई काम नहीं है।
वह अफवाह फैलाकर युवाओं को गुमराह कर रहे हैं । उन्होंने कहा- लोकसभा चुनाव के दौरान अप्रैल-मई के महीने में खटाखट स्कीम के बारे में सुना होगा। लोगों से एक-एक लाख रुपए के बॉन्ड भरवाए गए थे। हर महीने 8500 रुपए भेजने का वायदा किया गया था, लेकिन खटाखट स्कीम वालों का देश में अता-पता नहीं है।
सीएम ने कहा- 2017 में शपथ ग्रहण के तुरंत बाद हमने संकल्प लिया था कि अगर किसी ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया तो उसको हम सजा देंगे, जो देश और दुनिया के लिए की नजीर बनेगी। तब से यह लागू है। आज उन लोगों (विपक्ष) को यह मलाल रहता है कि हम कुछ नहीं कर पा रहे थे। यह सरकार कैसे कर रही है, इसलिए अपने गिरोह को आगे कर समाज में माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।
उनके माध्यम से लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। वह लोगों के मन में इस तरह भाव कर रहे हैं कि उनके साथ अन्याय हुआ है।
प्रदेश सरकार ने तमाम प्रयास किए हैं। आज उसके परिणाम सामने आ रहे हैं। प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए अभ्युदय कोचिंग की प्रणाली लागू की। सीएम ने कहा- उत्तर प्रदेश देश के किसी भी राज्य के तुलना में सबसे अच्छी आर्थिक प्रगति करने वाला राज्य है। यूपी में 40 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश आया। मेरे पास 8 से 10 ऐसे बड़े-बड़े उद्योगों के प्रस्ताव आए हैं, जो कहते हैं वर्चुअल ही उद्घाटन कर दीजिए।
उत्तर प्रदेश में सबसे अच्छा निवेश आ रहा है। कन्नौज में कभी अखिलेश यादव और डिंपल के सबसे खास रहे नवाब सिंह यादव अब जेल में है। नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश में गिरफ्तारी के बाद सोमवार को कोर्ट ने उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया।
नवाब पर 15 साल की लड़की के कपड़े उतारने, रेप की कोशिश करने का आरोप है। लड़की अपनी बुआ के साथ आरोपी के डिग्री कॉलेज गई थी। पुलिस ने आरोपी को उसके कॉलेज से रंगे हाथ गिरफ्तार किया।