मेरठ। केनरा बैंक कलेक्टेªट शाखा में आयोजित ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी, नूपुर गोयल द्वारा फीता काटकर किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विभाजन के दौरान हुए अत्याचारों को स्मरण करना और आने वाली पीढ़ियों को इस ऐतिहासिक त्रासदी के बारे में जागरूक करना है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने कहा कि विभाजन के दौरान हुए अत्याचारों को याद करना और उनकी स्मृति को संजोए रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है। इस प्रकार की प्रदर्शनी न केवल हमारे इतिहास के उन कठिन पलों को सामने लाती है, बल्कि यह हमें उन पीड़ितों के प्रति संवेदनशील बनने की भी प्रेरणा देती है। उन्होंने प्रदर्शनी के आयोजन में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की। प्रदर्शनी में विभाजन के दौरान हुए अत्याचारों के दुर्लभ चित्र, ऐतिहासिक दस्तावेज, और अन्य संबंधित सामग्री प्रदर्शित की गई है। यह प्रदर्शनी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आम जनता के लिए रहेगी। प्रदर्शनी का उद्देश्य न केवल विभाजन के दर्दनाक इतिहास को सामने लाना है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि आने वाली पीढ़ियाँ इस इतिहास से सीखें और शांति और सद्भावना की दिशा में कार्य करें। इस अवसर पर, क्षेत्रीय प्रबंधक, दिब्यलोचन स्वार ने ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम में शाखा में आये ग्राहकों को तिरंगे झंडों का वितरण किया।
उन्होंने सभी को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में सुशील कुमार मजूमदार (जिला अग्रणी प्रबन्धक केनरा बैंक) एलबीओ रविकांत अंग्रीश,डीडीएम, नाबार्ड भावना जैन,शाखा प्रबंधक, शाखा प्रबन्धक केनरा बैंक भारती पंवार, निदेशक केनरा बैंक आरसेटी ’’विवेक सुकृष्ण , गौरव डोरिया, सिद्धार्थ कमल, श्रुति अवस्थी, ओमवीर सिंह, शाहनाज, सतीश नागर, रमेश जोशी उपस्थित रहे।