मेरठ। देहरादून में स्थित जसपाल राणा शूटिंग एकेडमी में 5 अगस्त से 11 अगस्त तक उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैपियनशिप का आयोजन हुआ । जिसमें उत्तराखंड सहित कई राज्यों के निशानेबाज खिलाड़ियों ने जो उत्तराखंड राज्य से एफिलियेटिड हैं उन सभी ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह में बागपत और मेरठ के कई खिलाड़ियों ने भी अपनी अपनी कैटेगरी में पदक प्राप्त किए जिसमे राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने सीनियर कैटेगरी में 50 मीटर रायफल के दो अलग इवेंट में दो गोल्ड मैडल और टीम इवेंट में एक सिल्वर प्राप्त किया ।
भारत के शूटिंग पैरा ओलंपिक के कोच और उत्तराखंड राइफल ऐसोसिएशन के सचिव सुभाष राणा और सुधीर कुमार तोमर व पूर्व खेल मंत्री उत्तराखंड द्रोणाचार्य अवार्डी नारायण सिंह राणा जी ने उन्हें मैडल पहना कर सम्मानित किया । रालोद खेल प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने कहा कि देश में खिलाड़ी ही वह शखसियत होती है जो विदेशों में जाकर अपने देश का झंडा तिरंगा ऊँचा करने का काम करता है । देश को अन्य देशों में सम्मान दिलाने का काम करता है । दूसरे देश में भारत का राष्ट्रगान बजवाने और देश का सम्मान बढ़ाने का काम एक खिलाड़ी करता है इसलिए खेल और खिलाड़ियों को और अधिक प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि रालोद सुप्रीमो केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी पूरी सांसद निधि देने की शुरुआत कर एक नई और अच्छी पहल की है। दीपक तोमर ने कहा मेरे ये तीनों मैडल देश की बेटी ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट को समर्पित हैं और यह मेरी तरफ से उन्हें सम्मान देने का एक छोटा सा योगदान होगा। प्रतियोगिता में अन्य पदक विजेता खिलाड़ियों में खेल इंडिया ट्रस्ट के भगत सिंह ने मास्टर सीनियर कैटेगरी में गोल्ड, प्रज्ञा तोमर ने जूनियर में गोल्ड, मयंक चौहान ने रजत पदक व आरव, शौर्य बालियान, हर्षित, उमंग ने नेशनल के लिए क्वालीफाई किया।