सरधना। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद सरधना के अब्दुल कलाम सभागार में सबीला बेगम (अध्यक्ष) व मोनिका उमराव (अधिशासी अधिकारी) नगर पालिका परिषद सरधना के दिशा निर्देश अनुसार, नगर के स्कूलों में बनाए गए स्वच्छ सारथी क्लब के बच्चों व शिक्षक शिक्षिकाओं को आमंत्रित कर प्रोत्साहित स्वरूप मेडल एवं टी-शर्ट एवं ट्रॉफी वितरण कर सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए सोहनवीर सिंह के द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए स्वच्छता के अभियान में युवाओं की भूमिका में कर्तव्यों पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर पालिका की ओर से बनाए गए नगर में स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर वरिष्ठ नागरिक सूर्य देव त्यागी ने अपने विचारों में पॉलिथीन प्रतिबंधन, पौधारोपण, स्वच्छता के प्रति स्वच्छ साथियों को संकल्प दिलाकर जागरूक करने का काम किया गया। इसके साथ ही शावेज अंसारी ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा विषयगत बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए युवाओं की क्षमता को प्रोत्साहित करते हुए देश हित में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। युवा दिवस पर स्वामी विवेकानन्द के कथन उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए को अपनी जिंदगी में उतारने की बात कही। इस अवसर पर एसबीएम सेल प्रभारी जय चौबे, सफाई पटल पर्यवेक्षक मुनीश कुमार, अजीम सैफी, सलमान, पिंकी सोम महिला मोर्चा, शालिनी जैन, उमा त्यागी, मोनिका रानी, अनुज त्यागी, सभासद खालिद अंसारी, सलीम कुरैशी, शाहिद मलिक, व अन्य गण मान्य नागरिक एवं स्कूलों से उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं व
पालिका स्टाफ उपस्थित रहा।