मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ में प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता मलिक के संरक्षण में संस्कृत साहित्य परिषद् ,संस्कृत विभाग एवं भारतीय भाषा,सांस्कृतिक एवं कला प्रकोष्ठ के अंतर्गत निर्मित रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक क्लब, ज्ञानार्जन-भारतीय ज्ञान परंपरा एवं रिसर्च डेवलपमेंट सेल के संयुक्त तत्त्वावधान में एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। अतिथि वक्ता संस्कृत विभाग मेरठ कॉलेज मेरठ के प्रो वाचस्पति मिश्र के द्वारा वेदों में शिक्षा-प्रणाली इस विषय पर अत्यन्त ही गहन, ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी व्याख्यान सभी के हेतु प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने वैदिक शिक्षा प्रणाली के विभिन्न तत्त्वों को वर्तमान शिक्षा प्रणाली एवं नेप 2020 से जोड़ते हुए प्रदान किया।
उन्होंने वेदों में भाषा एवं संस्कृति के तत्त्वों को उपस्थित करते हुए वर्तमान में भाषा एवं संस्कृति के प्रभाव को व्यक्त किया। इसमें संस्कृत विभाग की शिक्षिकाएं प्रो.पूनम लखनपाल, डॉ अंजु रस्तोगी, डॉ उपासना सिंह एवं निशी का सहयोग रहा। इसमें सांस्कृतिक क्लब की सचिव प्रो अर्चना रानी, कोषाध्यक्ष डॉ अंजली गुप्ता तथा क्लब की सदस्या डॉ ममता, प्रीति, डॉ नाजिमा इरफान,हिना यादव अन्य शिक्षिकाओं में प्रो.दीक्षा यजुर्वेदी,उपासना की गरिमामयी उपस्थिति रहीं।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को वैदिक एवं वर्तमान शिक्षा प्रणाली की विभिन्न समानताओं एवं विभिन्नताओं से अवगत कराना था। छात्राओं में तानिया आर्या, प्रेरणा, गरिमा तोमर, नेहा रानी, जयश्री, शिवानी, दीपा उपस्थित रहीं।