
अयोध्या एजेंसी। गैंगरेप केस में योगी सरकार एक्शन में है। बच्ची की मां से सीएम योगी की मुलाकात के 24 घंटे बाद आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी को बुलडोजर से ढहा दिया। बेकरी तालाब की जमीन पर 3000 हजार स्क्वायर फीट में बनी थी। इसके बाद प्रशासन का बुलडोजर सपा नेता की दूसरी बिल्डिंग पर पहुंचा, लेकिन बिल्डिंग में च्छठ बैंक चल रही थी। इस वजह से बिल्डिंग को तोड़ा नहीं गया। प्रशासन ने बैंक को एक हफ्ते में खाली करने का नोटिस दिया है। 65 साल के मोईद की 4 और प्रॉपर्टी पर भी बुलडोजर चलेगा। इसमें सपा नेता का घर भी शामिल है। प्रशासन ने सपा नेता की 1 करोड़ की जमीन को भी चिह्नित किया है। इधर, योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद सुबह पीड़ित बच्ची से मिलने अस्पताल पहुंचे।
बाहर निकलकर वह फूट-फूटकर रोए। कहा- अखिलेश का पीडीए झूठा साबित हो रहा। लगता है कि इन अपराधियों के सहारे इनकी जीत हुई। वहीं, पुलिस ने 2 और सपा नेताओं समेत 3 पर रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में भदरसा नगर पंचायत के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा और एक अन्य है। पुलिस का कहना है- तीनों अस्पताल में भर्ती बच्ची से मुलाकात के नाम पर पहुंचे थे। वहां परिवार से मामले में सुलह करने का दबाव बनाया। परिवार ने इनकार किया, तो भड़क गए। परिजनों को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। एडीएम प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया- मोईद खान की 1 करोड़ की जमीन को चिह्नित किया गया है। इस पर एक्शन लिया जाएगा। हालांकि, यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। 2 दिनों में कई लोग शिकायत किए हैं कि उनकी जमीन पर मोईद खान ने जबरन कब्जा किया है।
भाजपा नेत्री लक्ष्मी सिंह ने कहा कि यह जघन्य अपराध है। कुकृत्य किया है तो भुगतना भी पड़ेगा। खाद्य विभाग की टीम ने सुबह 10 बजे मोईद खान की बेकरी पर छापेमारी की। टीम ने 4 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए और बेकरी को सील कर दिया।सोहावल ैक्ड अशोक कुमार ने कहा- बेकरी को अवैध पाए जाने के बाद सील कर दिया गया है और बेकरी को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है।