मेरठ। एक कांवड राम मंदिर के नाम की रथ यात्रा हरिद्वार से गंगाजल लेकर रुड़की, मुजफ्फरनगर होते हुए बाबा औघड़नाथ मंदिर पर पहुंची। रथ यात्रा के आयोजक बलराज डूंगर ने बताया हिंदू समाज के द्वारा एक कांवड़ राम मंदिर के नाम की यात्रा का करीब 500 स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया तथा पुष्प वर्षा की गई । एक कांवड़ राम मंदिर के नाम की रथ यात्रा पूरे मार्ग पर आकर्षण का केंद्र बनी रही वर्ष 2018 में गोपाल शर्मा और बलराज डूंगर के नेतृत्व में इसी प्रकार 150 कार्यकर्ता मेरठ की क्रांति धरा पर स्थित सिद्ध पीठ बाबा औघड़नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर हरिद्वार पहुंचे तथा एक कांवड़ राम मंदिर के नाम की रथ यात्रा में जल भरकर लाये तथा बाबा औघड़नाथ मंदिर पर जलाभिषेक किया और भोलेनाथ से यही मांगा कि हे भोलेनाथ शीघ्र श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के पक्ष में निर्णय दिला दो तथा वहां भव्य राम मंदिर बनवा दो तो हम इसका जोड़ा पूरा करेंगे। बाबा भोलेनाथ ने अपने भक्तों की मनोकामना को सुना तथा अगले ही वर्ष 2019 में श्रीराम जन्मभूमि के पक्ष में निर्णय दिलाया अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है तथा 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई है
यात्रा में गुलाब सिंह, हिमांशु शर्मा, अंकित शर्मा, बलराम शर्मा, दीपक, सचिन चपराना, कपिल शर्मा, अभिषेक शर्मा, कल्याण सिंह, सौरभ शर्मा, मनीष शर्मा, आशु त्यागी, कृष्ण पाल वाल्मीकि, शोभित, रूप किशोर शर्मा उपस्थित रहे।