मवाना। हस्तिनापुर रोड पिजोरा पोल गौशाला के सामने अंजू चौहान के शोरूम पर तीसरे भंडारा कावड़ शिविर का फीता काटकर उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश एवं पूर्व विधायक हस्तिनापुर प्रभु दयाल वाल्मीकि एवं विशिष्ट अतिथि शिक्षक नेता एवं अध्यक्ष राष्ट्रीय गौ सेवा संघ उत्तर प्रदेश एवं उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चौधरी नरेशपाल सिंह एवं अंजू चौहान व सचिन शर्मा कार्यालय प्रभारी गौ सेवा संघ उत्तर प्रदेश सभी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री पूर्व विधायक प्रभु दयाल बाल्मीकि रहे विशिष्ट अतिथि शिक्षक नेता एवं राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नरेश पाल सिंह रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर राम सिंह चौहान ने की। शिविर उद्घाटन के उपरांत आयोजकों अतिथियों भोलो एवं भक्तों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से सभी ने आरती एवं पूजा अर्चना भी की । इसके उपरांत भोलो एवं भक्तों को प्रसाद एवं फल वितरित किया गये।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री पूर्व विधायक प्रभु दयाल वाल्मीकि ने कहा कि यहां पर हर वर्ष भंडारा एवं कावड़ शिविर का आयोजन भोलो की सेवा भाव के लिए मिलजुल सहयोग से किया जाता है जो एक बहुत सुंदर कार्य है ।
विशिष्ट अतिथि शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल सिंह ने कहा कि भोलो की सेवा करना ,सावन के माह में एक तरह से शिवजी की ही पूजा करना है यह पवित्र माह हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माह है जिसमें शिव भक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर प्रसिद्ध शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं जिससे उनकी मनोकामना पूरी होती है।
अंजू चौहान एवं सचिन शर्मा गौ सेवा कार्यालय प्रभारी ने कहा कि इस शिविर में शिव भक्तों एवं भोलो को आराम करने के बड़े हाल में कालीन पर गद्दे साफ चादरे कूलर एवं बिजली के पंखों से अच्छी हवा सुंदर वातावरण एवं उनकी कावड़ के लिए झूला एवं साफ सफाई आदि की विशेष व्यवस्था है।
इस मौके पर राम सिंह चौहान ,हरिदत्त शर्मा ,दुष्यंत चौहान ,राहुल शर्मा ,बृजेश शर्मा, कमलेश चौधरी, राजवीर सिंह, अमीन ,
अभय सिंह गुर्जर, दिनेश शर्मा हेमंत कुमार गुर्जर मास्टर सतबीर सिंह आदि सभी मिलकर सहयोग एवं सेवा भाव से शिविर में रात दिन कार्य किया।