वर्ल्ड डेस्क। इजराइली सेना ने गुरुवार को दावा किया कि उसके हमले में हमास का मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ मारा जा चुका है। सेना ने बताया कि गाजा के खान यूनिस 13 जुलाई को फाइटर जेट से किए गए हमले में उसे मार गिराया था। मोहम्मद दाइफ की खबर काफी समय से चल रही थी लेकिन इसकी पुष्टि आज हो पाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास के 3 बड़े लीडर थे जिन्होंने इजराइल पर हमले में बड़ी भूमिका निभाई थी। मोहम्मद दाइफ और इस्माइल हानियेह की मौत के बाद अब हमास में याह्या सिनवार ही सबसे बड़ा नेता बच गया है। एक दिन बुधवार को तेहरान में हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानियेह मारा जा चुका है।
