मेरठ। दिल्ली से हरिद्वार को जोड़ने वाला पूरा एनएच-58 हाईवे इस समय शिवमय हो गया है। हाईवे पर वाहन पूरी तरह बंद हैं। शिवभक्त कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ते जा रहे हैं। 2 अगस्त को शिवरात्रि पर ये कांवड़िए मंदिरों में जलाभिषेक कर अपनी यात्रा संपन्न करेंगे। आज हाईवे पर शिवभक्तों का बड़ा रेला उमड़ा हुआ है। पैदल कांवड़ियों के साथ डाक कांवड़ और डीजे कांवड़ भी आना शुरू हो गई है। पुलिस ऊंची कांवड़ों को अब दौराला टोल प्लाजा की सीमा पर ही रोक रही है। हाइट वाले हैवी डीजे को वहीं रोककर उनकी ऊंचाई नापी जा रही है। पुलिसकर्मी खुद इंचीटेप और फीता लेकर हाईवे पर खड़े हैं। आने वाले डीजे को नापा जा रहा है। जो भी डीजे 12 फुट से ज्यादा ऊंचे हैं उनको खुलवाया जा रहा है। हाईवे पर ही डीजे के कॉलम उतारे जा रहे हैं। पुलिस, प्रशासन ने डीजे और ऊंची कांवड़ों को लेकर कितनी भी सख्ती बरती हो, नियम बनाए हों लेकिन उसका असर फील्ड में नजर नहीं आ रहा। लगातार कांवड़िए ऊंची कांवड़ें ला रहे हैं। हाइट वाले हैवी डीजे भी आ रहे हैं। झारखंड का डीजे सारजन मेरठ के रास्ते ही हरिद्वार पहुंचा वहां से जल लेकर वापस आ रहा है। डीजे कसाना, डीजे रावण, डीजे महालक्ष्मी सहित तमाम डीजे हैं जो हरिद्वार से चलकर मेरठ हाईवे पर आ रहे हैं। डीजे में आपस में बार-बार टकराव भी हो रहा है।