मेरठ। पिछले 14 वर्षों की भांति ही सामाजिक सेवा समिति ने आम्रपाली सिनेमा के सामने गढ़ रोड पर राजहंस होटल के निकट कावड़ सेवा शिविर लगाया है । सामाजिक सेवा समिति वर्ष में अनेक सामाजिक अभियान चलाती है। जिसमें वृक्ष लगाओ और जल बचाओ मुहिम प्रमुख है। इस कावड़ सेवा शिविर के मुख्य पूजन कर्ता दयानंद नर्सिंग होम के निदेशक एवं मेरठ कॉलेज के अवैतनिक मंत्री डॉ ओ.पी.अग्रवाल रहे। विशिष्ट अतिथि शहर के प्रमुख उद्योगपति डॉ रामकुमार गुप्ता और अजय अग्रवाल रहे। उल्लेखनीय है कि अजय अग्रवाल शहर के जाने-माने सेठ दयानंद गुप्ता के सुपुत्र है और वर्तमान में डीएन कॉलेज के मंत्री है। इस अवसर पर सामाजिक सेवा समिति के संरक्षक संजीवेश्वर त्यागी ने बताया कि उक्त कावड़ सेवा शिविर पिछले 14 वर्षों से निरंतर कावड़ लाने वाले शिव भक्तों की सेवा कर रहा है, और इसमें खाने-पीने की सुविधाओं के साथ कांवड़ लाने वाले शिव भक्तों की चिकित्सा का भी प्रबंध किया जाता है। शिव भक्तों के चिकित्सा की सुविधा शिविर में उपलब्ध है जिसका लाभ शिविर में पधारने वाले शिव भक्त ले रहे हैं। यह सामाजिक समरसता का भी एक उदाहरण है। सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष अनुज वर्मा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर ओ.पी.अग्रवाल को पुष्प देकर और पटका पहनाकर उनका अभिनंदन किया । इस कार्यक्रम में डीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर बीएस यादव भी उपस्थित रहे। मेरठ कॉलेज मेरठ के इतिहास के प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने इस समिति के संरक्षक संजीवेश्वर त्यागी को पटका पहनाकर सम्मानित किया । उनके द्वारा इस समिति के माध्यम से जन सेवा की उनकी भावना की प्रशंसा की। कार्यक्रम में समिति के सचिव चंद्रशेखर त्यागी, मितेन्द्र कुमार, डॉ विष्णु गोयल, हर्षित त्यागी, विवेक त्यागी, आशीष सिसौदिया व समस्त त्यागी उपस्थित रहे।