मेरठ। कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशानुसार डॉग स्क्वायड के साथ कांवड़ मार्ग और शिविरों तथा संदिग्ध वाहन और दुकानों का चैकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा थाना मेडिकल क्षेत्र अंतर्गत स्थित जेल चुंगी, गढ़ रोड पर बने कावड़ शिविरों ,थाना नौचंदी क्षेत्र अंतर्गत स्थित सोहराब बस डिपो , गढ़ रोड पर बने कावड शिविर, थाना सदर बाजार के अंतर्गत बेगमपुल,आबुलेन मार्केट, आसपास बनी दुकानें,थाना रोहटा क्षेत्र अंतर्गत गंग नहर पटरी मार्ग होटल हवेली,गंग नहर पटरी कावड़ मार्ग पर पूठखास चौराहे पर लगे शिविर,महाराणा प्रताप रजवाहा मार्ग पर लाहौर गढ़ बंबा चौराहे पर लगे सिविर,ग्राम किनौनी में शिव मंदिर पर लगे शिविर,ग्राम किनौनी में किनौनी मिल के परिसर में लगे शिविर,चौधरी चरण सिंह गंग नहर पटरी मार्ग पर ग्राम जटपुरा के सामने लगे शिविर,चौधरी चरण सिंह गंगनर पत्री मार्ग ग्राम डूगर के सामने शिव मंदिर डूंगर पर लगे शिविर,थाना मवाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा महादेव मंदिर ,धर्मशाला मवाना मेरठ मार्ग निकट सुभाष चौक ,नहरपटरी कांवड़ मार्ग मवाना,हस्तिनापुर नहर पुल कस्बा मवाना ,ग्राम कूड़ी कमलापुर नहर पुल,ग्राम नासरपुर नहर पुल,ग्राम नासरपुर नहर पुल (दूसरा शिविर),थाना हस्तिनापुर क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर
तिराहा मवाना बहसुमा मार्ग,पाण्डेश्वर मंदिर कघ्स्बा हस्तिनापुर पर लगे
शिविर चौक स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में एलआईयू की टीम द्वारा कराया गया।