मेरठ। आगामी शिवरात्रि के त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन ने पुरी तैयारी कर ली है। कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी दीपक मीणा , एसएसपी विपिन टाडा लगातार कांवड़़ मार्ग का निरीक्षण कर रहे है।
जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं एसएसपी विपिन ताडा द्वारा सिवाया टोल प्लाजा व मेरठ-मुजफ्फरनगर सीमा तक कांवड़ मार्ग पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होने स्थलीय भ्रमण करते हुए समस्त व्यवस्थाओं को देखा तथा डयूटी पर तैनात संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में बड़ी संख्या में कांवड़ यात्रियों का आगमन हो रहा है, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुये कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराये। उन्होने सुभारती अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से करंट से झुलसे कावंडियो की स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी देहात कमलेश बहादुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी व पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।