मेरठ। अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ मेरठ द्वारा ग्राम प्रधान पांचली खुर्द के आवास पर संगोष्ठी आयोजित किया गया। संगोष्ठी के आयोजन से पूर्व सभी ने धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
’बैठक में अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ के मुख्य संयोजक एडवोकेट नरेश गुर्जर ने जानी ब्लॉक जनपद मेरठ के सभी गुर्जर बाहुल्य गावों के वर्तमान निर्वातमान ग्राम प्रधानों, पूर्व ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों से राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ तथा जाग गुर्जर जाग स्वाभिमान जनयात्रा में सहयोग समर्थन देने की अपील की। कार्यक्रम के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि गुर्जर समाज आपसी मतभेद भुलाकर राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ में सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज ने देश की आजादी की लड़ाई में बड़ा संघर्ष किया है।
कार्यक्रम संयोजक तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि 1 सितंबर 2024 से प्रारंभ होकर 29 दिसंबर 2024 तक ‘जाग गुर्जर जाग स्वाभिमान जनयात्रा’ जनपद मेरठ में संचालित होगी। तथा 23 फरवरी 2025 दिन रविवार को मेरठ में राष्ट्रीय महाकुम्भ का आयोजन होगा। मनोज प्रधान पावटी ने कहा कि पूरे भारतवर्ष के गुर्जर समाज को जोड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुमित घाट में कहा कि महाकुंभ के आयोजन के लिए खूब प्रचार प्रसार करके जाग गुर्जर जाग स्वाभिमान जनयात्रा निकलेगी।
पप्पू प्रधान घाट ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से गुर्जरों की पहचान धूमिल हुई है। जितेंद्र प्रधान दयालपुर ने कहा राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ के दौरान एक राष्ट्रीय गुर्जर पत्रिका का प्रकाशन होना चाहिए जिसमें गुर्जरों की समस्याओं और समाधान पर विस्तार से चर्चा हो। गुलवीर सिंह पूर्व पार्षद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गुर्जर परिसंघ मेरठ विभिन्न गुर्जर सामाजिक संगठनों से मिलकर बना है और यह बड़ी प्रसन्नता की बात है ।
संजीव प्रधान गडीना ने कहा कि सभी गुर्जर सामाजिक व्यक्तियों को अपने आपसी मतभेद भुलाकर एक साथ इस राष्ट्रीय गुर्जर महाकुंभ के सफल करने के लिए प्रयास करेंगे, इसके साथ ही गुर्जर युवाओं को भी विशेष कर राजनीतिक रूप से जागरूक करना होगा।
संगोष्ठी का संचालन ब्लॉक कार्यक्रम संयोजक ने ग्राम प्रधान पंचलीपुर धर्मेंद्र राणा ने किया संगोष्ठी में अमित राणा, बृजपाल, वेदपाल, संदीप, शिवकुमार चपराना, मोहित राणा, जिले सिंह घाट, योगेंद्र पाल सिंह प्रधानाचार्य घाट, राहुल चपराना पावटी, वेदपाल नगला, बालक राम ,मनवीर एडवोकेट नगला ने अपना उद्बोधन दिया!