मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित उत्तर भारत के अग्रणी शैक्षणिक समूह वैंकटेश्वरा का 26 वां स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । जिसमे संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर वृहद रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण हवन एवं यज्ञ द्वारा सभी देशवासियों के लिए सुख शांति एवं आरोग्य की कामना की ।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने कहा कि ढाई दशक पहले भगवान वैंकटेश्वरा के नाम पर स्थापित शिक्षा का यह नन्हा पौधा आज आम जनमानस, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए ना सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि उत्तर भारत में उच्च तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा का एक “वट वृक्ष” बन गया है । हम अपने यहाँ अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को नवाचार, शोध अनुसंधान एवं संस्कारयुक्त उत्कृष्ट शिक्षा के बल पर एक शानदार सुरक्षित कैरियर देने के लिए दृढ़ संकल्पित है । श्री वैंकटेश्वरा समूह के 26 वें स्थापना दिवस पर आयोजित “वृहद रक्तदान” शिविर, वृक्षारोपण यज्ञ हवन भण्डारा एवं सांस्कृतिक उत्सव का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आई.बी.राजू आदि ने रक्तदान शिविर का फीता काटकर एवं सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया । अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने कहा कि मै हमेशा उन अभिभावकों का ऋणी रहूँगा जिन्होंने मेरे उपर विश्वास जताते हुए अपने बच्चों को वैंकटेश्वरा में शिक्षा ग्रहण करने का निर्णय लिया है ।
हम अपने यहा अध्ययनरत सभी स्टूडेंट्स एवं अभिभावकों को आश्वस्त करते है कि संसाधनों एवं तकनीक के बेहतर सदुपयोग से अपने छात्र-छात्राओं को एक प्रभावी मंच देने का काम करेंगे, ताकि वो राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार तरीके से वैंकटेश्वरा एवं अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सके ।
इस अवसर पर प्रधान सलाहकार प्रो.वी.पी. एस. अरोड़ा, कुलपति प्रो.कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डा. पीयूष पांडेय, डा. राजेश सिंह, डा. राजवर्धन, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. विश्वनाथन झा, डा. दिव्या गिरधर, डा. नीतू पंवार, डा.दिनेश गौतम, डा. संजीव भट्ट, डा. अमित सक्सेना, डा. तेजपाल सिंह, डा.आशुतोष सिंह, एना एरिक ब्राउन, डा. अश्विन कुमार सक्सेना, डा. सर्वानन्द साहू, डा. मोहित शर्मा, डा. स्नेहलता, मारुफ चौधरी, एस.एस. बघेल, अरुण गोस्वामी, डा. मोहित कुमार, आनंद नागर, प्रशांत दहिया, सुदीप घोष एवं मेरठ परिसर निदेशक डा. प्रताप सिंह, बृजपाल सिंह, दीपक कुमार और मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।