मेरठ/मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा पर आतंकी खतरे की आशंका को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। मुजफ्फरनगर में शनिवार को कांवड़ियों की सुरक्षा का जिम्मा एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड यानी एटीएस ने संभाल लिया है।
लखनऊ से एटीएस की एक यूनिट पहुंची है। मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने कहा-एटीएस की यूनिट मुजफ्फरनगर पहुंच गई। शनिवार को शिव चौक को एटीएस के कब्जे में ले लिया है। किसी भी धार्मिक यात्रा में आतंकी हमले का खतरा बना रहता है। इस बार की कांवड़ यात्रा काफी सेंसिटिव है। किसी भी तरह के आतंकियों से निपटने के लिए एटीएस कमांडो हमें दिए गए हैं। एसएसपी ने बताया- शिव चौक हमारा मेन पॉइंट है, जहां दिल्ली, हरियाण, राजस्थान और यूपी से कांवड़िये आते हैं और परिक्रमा कर आगे बढ़ते हैं। इस एरिया को हमने एटीएस कमांडो को हैंडओवर किया है।
इस पूरे इलाके को कवर कर कमांडो किसी भी आतंकी हमले का तत्काल जवाब दे सकेंगे। कांवड़ यात्रा के लिए हमने फुल प्रूफ सिक्योरिटी के इंतजाम किए हैं। किसी भी प्रकार की आतंकी घटना से निपटने के लिए ।ज्ै हेडक्वॉर्टर को सुरक्षा सौंपने का अनुरोध किया था। यूपी में कांवड़ यात्रा का रूट 200 किमी लंबा, पूरा रास्ता पैदल तय करते हैं श्रद्धालु: उत्तर प्रदेश में सावन के महीने में आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा में देश के अलग-अलग राज्यों के श्रद्धालु शामिल होतें हैं।
इन्हें कांवड़िया कहा जाता है। ये कांवड़िए हरिद्वार से गंगा जल लेकर अलग-अलग शहरों में बने शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं। कांवड़ यात्रा का रूट नीचे दिए ग्राफिक से समझिए।