बिजनौर निजी संवाददाता। जिला गन्ना अधिकारी, बिजनौर पी. एन. सिंह ने स्योहारा चीनी मिल क्षेत्र के ग्राम जमापुर एवं पालनपुर में चल रहे ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन का निरीक्षण किया। जिला गन्ना अधिकारी महोदय ने किसानों को अपने ग्राम में 63 कालॅम सूची के प्रदर्शन के दौरान उपस्थित होकर अपने -2 गन्ना क्षेत्रफल का पौधा एवं पेड़ी का रकबा अवश्य देख लें।इसके अतिरिक्त अपना आधार नम्बर, बैंक खाता संख्या एवं गन्ना आपूर्ति साधन आदि में यदि किसी प्रकार की कोई त्रुटि है तो सम्बंधित सुपरवाईजर से मिलकर सुधार करा लें। उन्होनें किसानों को गुलदार से बचाव के उपाय जैसे खेतो में 2 से 5 व्यक्तियों का समूह में जायें, गन्ने के खेत मे काम करते समय गले में गमछा अवश्य बाधकर रखें आदि सुझाव दिये ।उन्होनें यह भी बताया कि यदि किसी किसान भाई को गुलदार दिखाई देता है तो उसकी सूचना वन्य अधिकारियों को दें। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक स्योहारा ने किसानों से आग्रह किया कि जिन किसानों को गन्ना समिति का नया सदस्य या वारिस सदस्य बनना है। वह आवश्यक अभिलेख लेकर गन्ना विकास परिषद कार्यालय में सम्पर्क करें। समिति का नया सदस्य बनाने एवं उपज बढ़ोत्तरी की रशीद कटवानें की तिथि 30 सितंबर तक है।