मेरठ। रक्षा अध्ययन विभाग एवं दो यूपी आर्म्ड एनसीसी के संयुक्त प्रयास से कारगिल विजय दिवस की 25 वीं रजत जयंती का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में कर्नल (डॉ) विजेंद्र सिंह राणा उपस्थित रहे। प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह ने किया, एवं प्राचार्य का स्वागत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर हेमंत कुमार पांडे ने किया।
कर्नल राणा ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से कारगिल युद्ध के समस्त पहलुओं पर रोशनी डाली एवं युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों द्वारा विषम परिस्थितियों में दिखाए गए अतुल्य साहस का वर्णन किया। प्राचार्य युद्धवीर सिंह ने कारगिल युद्ध के अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए और श्रोताओं को जीवन में सकारात्मकता की महत्वता और नकारात्मकता के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। सभी उपस्थित लोगों ने कारगिल में शहीद हुए वीरों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
मंच संचालन प्रोफेसर परमजीत सिंह (एएनओ 2 यूपी आर्म्ड) ने किया और आभार प्रकट प्रोफेसर अनुराग जायसवाल ने किया।
मेरठ कॉलेज के मंत्री डॉ ओ.पी.अग्रवाल ने इस कार्यक्रम की सफलता पर कॉलेज के प्रेस प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज से संतोष व्यक्त किया है। इस समारोह में प्रोफेसर नवीन वर्मा, प्रोफेसर मोहम्मद रिजवान, प्रोफेसर अंकुर गुप्ता, प्रोफेसर भूपेंद्र कुमार, प्रोफेसर कपिल कुमार, प्रोफेसर के के गुप्ता, प्रोफेसर दयाशंकर द्विवेदी, शोध छात्र विप्लव शर्मा एवं मनीष कुमार और एनसीसी के अंडर ऑफिसर हरमनप्रीत सिंह एवं दीपांशु सागर उपस्थित रहे।