मोदीपुरम। आईजी नचिकेता झा, जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा एसएसपी विपिन ताडा द्वारा कांवड यात्रा को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु कावड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया । उन्होंने मोदीपुरम फ्लाईओवर के निकट बनाए गए
कांवड़ कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए ड्यूटी करें तथा अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। इस अवसर पर एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। मेरठ/सरधना। जैसे जैसे शिवरात्रि का पावन पर्व नजदीक आ रहा है वैसी ही कांवड यात्रा शिवभक्तों की संख्या बढती जा रही है। देश प्रेम की भावना भी शिवभक्तों में दिख रही है। नानू गंगनहर पुलिस पर दिल्ली पीतमपुरा निवासी तूफान ने बताया पिछले 20 साल से हरिद्वार से गंगाजल ला रहे है। इस बार गंगाजल तिरंगा झंडे के साथ लाये है 15 अगस्त पर तिरंगे को घर पर लगायेगें। दिल्ली सुल्तानपुरी निवासी अक्षय भगवान शिव की प्रतिमा को कंधे पर लेकर दिल्ली की ओर जा रहे है। बात करने पर बताया कि भगवान भोले अपना मकान बनाने की मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी होने पर शिव की प्रतिमा को शिव रात्रि पर गंगाजल चढाने के बाद घर में स्थापित करेगें।
दिल्ली साकेत निवासी सतनाम सिंह अपने पूरे परिवार से साथ 5 साल के बेटे के साथ दिल्ली कांवड़ लेकर जा रहे है सतनाम सिंह ने बताया कि वे खरखौदा मेरठ के निवासी है उनका भाई गुम हो गया था भोले की कृपा से वापिस सकुशल मिल गया है । विभिन्न तरह से सजावट की गई कांवड़ आकर्षण का केन्द्र रही। गंगनहर पुल पर नानू गांव के छोटे-छोटे बच्चों में भी शिवभक्तों की सेवा करते हुए दिखाई दिये। हरियाणा की कांवड़ में रंगबिरंगी लाईट लगी होने के कारण भीड़ के बीच लोगों को आकर्षित कर रही थी। पैरों में छालें होने के बाद बोल बम के साथ शिवभक्तों में कोई भी परेशानी नही दिखी । सुरक्षा की दृष्टि से डयूटी दे रहे पुलिस कर्मी पूरी तरह से मुस्तैद दिखे।