मेरठ। यूपी पुलिस भर्ती और नीट एग्जाम में पेपर लीक के बाद अब सीएसआईआर नेट के पेपर में सेंधमारी का मामला सामने आया है। बाईपास स्थित यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को सीएसआईआर नेट की परीक्षा चल रही थी। अचानक यूपी एसटीएफ की टीम ने यूनिवर्सिटी में पहुंचकर छापा मारा। इस दौरान टीम ने सर्वर रूम में संदिग्ध चार छात्रों से पूछताछ की जिसके बाद उनके मोबाइल, आईडी और अन्य सामान जब्त कर लिया है।
यूपी एसटीएफ की टीम ने अचानक मारा छापा: सर्वर रूम के लैपटॉप में टीम को एनी डेस्क सॉफ्टवेयर भी मिला है।
सूत्रों की माने तो एसटीएफ की टीम ने मौके से 2 कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने बताया कि एग्जाम सेंटर में नकल की गोपनीय सूचना मिली थी।
11 अभ्यर्थियों को 25 जुलाई को कराई नकल: पेपर को बाहर से सॉल्वर से सॉल्व कराया जा रहा था। वहीं 25 जुलाई की परीक्षा के दिन 11 अभ्यर्थियों के नाम, डेटा, रोल नंबर भी अरुण के मोबाइल की डिलीट हिस्ट्री में मिले हैं।
बताते चले कि नीट परीक्षा लीक मामले के बाद एसटीएफ लगातार एक्शन मोड़ में दिखाई दे रही है। सूचना के आधार पर
शुक्रवार को टीम ने यूनिवर्सिटी पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया।