मेरठ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन तथा भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य इकबाल सिंह लालपुरा से नई दिल्ली स्थित आयोग के कार्यालय में एक शिष्टाचार मुलाकात की ।
इस दौरान काजी शादाब ने चेयरमैन से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के मदरसों को मान्यता न दिए जाने के संबंध में प्रमुखता से चर्चा की। उन्होंने चेयरमैन को बताया कि प्रदेश सरकार ने नए मदरसों को 8 साल से मान्यता नहीं दी है। लगभग 100 मदरसों की मान्यता की फाइल उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड में लंबित है। जिनको उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अनुमति नहीं दी जा रही है।
साथ ही गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है भाजपा नेता काजी शादाब ने चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा मांग करते हुए कहा से उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित कर मदरसों को तत्काल मान्यता दिया। उन्होंने गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को रोके जाने की मांग की । इस दौरान हाजी गुलफाम सैफी,दिलदार अहमद,मुख्तियार अली हाशमी,मकसूद वारसी,कारी आसिम,जाफर मेहंदी मौजूद रहे।