मेरठ। उमस भरी गर्मी और आठ से 10 घंटे की अघोषित बिजली कटौती से हाहाकर मचा हुआ है।
देहात ही नहीं शहर में भी आपूर्ति का बुरा हाल है। बिजली संकट के चलते सरकार की हो रही किरकिरी से गुस्साए महानगर के भाजपाइयों ने गुरुवार की शाम को शहर घंटाघर स्थित एक्सईएन के कार्यालय पर हंगामा किया। अघोषित बिजली कटौती और बिजली के लटके तारों को लेकर खूब खरीखोटी सुनाई। हालांकि भाजपाइयों की नाराजगी की असली वजह कोतवाली के खंदक हैंडलूम मार्केट में आठ घंटे से ज्यादा की बिजली कटौती थी।
महानगर भाजपा अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, कमलदत्त शर्मा, खंदक बाजार हैंडलूम व्यापार संघ के प्रधान अंकुर गोयल, नवीन अरोरा, संदीप रेवड़ी, हिमांशु अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, मुदीत बंसल, बाबू, अरविंद मारवाड़ी आदि तमाम लोग शहर घंटाघर स्थिति एक्सईएन मनोज कुमार के कार्यालय जा पहुंचे। खंदक बाजार की समस्या को लेकर अंकुर गोयल ने जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली संकट के चलते कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है।
भाजपा नेता सुरेश जैन ऋतुराज व कमलदत्त शर्मा ने सवाल किया कि आखिर वजह क्या है। जो बिजली आपूर्ति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि खंदक बाजार शहर के प्रमुख पुराने बाजारों में से एक है।
केवल खंदक ही नहीं बल्कि बुढ़ानागेट, शीश महल और आसपस के तमाम इलाकों में बिजली आपूर्ति की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है। मनोज सिंह ने भरोसा दिलाया कि अब ऐसा नहीं होगा। इसके अलावा सुभाष बाजार बीएबी के सामने जो खंभा टूटा है। उसको बदलावा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एसडीओ पंकज उपाध्याय व जेई संजय वहां का दौरा कर चुके हैं।