मेरठ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के केंद्रीय कार्यालय के पदाधिकारियों ने प्रादेशिक एवं स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय मेरठ पर शांतिपूर्वक धरना देकर, जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से 23 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को दिया गया।
धरने की अध्यक्षता शिव कुमार यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एवं मंच संचालन राजेश कुमार शर्मा जिला मंत्री मेरठ ने किया। धरने के मुख्य अतिथि हेमसिंह पुंडीर एवं शिव कुमार यादव प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ रहे।
हेमसिंह पुंडीर ने धरने को संबोधित करते हुएं कहा कि एकता में बहुत बड़ी ताकत होती है। एकता के बलबूते पर ही शून्य से शिखर पर पहुंचे हैं। और इसी एकता के बलबूते पर आगे भी उपलब्धियां प्राप्त करते रहेंगे। शिव कुमार यादव ने कहा कि ये कार्यालय भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। कोई भी कार्य बिना पैसे के नहीं करते है।
गजेंद्र वर्मा जिला अध्यक्ष मेरठ ने कहा कि मृतक आश्रित कोटे से यदि 9 अगस्त 2024 तक नियुक्ति नहीं की जाती है। तो 9 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि 23 सूत्रीय मांगों को लेकर आज पहले चरण का आंदोलन है । यदि सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है । तो दूसरे चरण का आंदोलन 9 अगस्त 2024 को जिला विद्याल निरीक्षक कार्यालय से मोटरसाइकिल रैली के द्वारा जिलाधिकारी मेरठ कार्यालय पहुंचकर 23 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया जाएगा।
के.डी शुक्ला, कामेश्वर त्यागी, रमेश चंद्र शर्मा मंडलीय अध्यक्ष ने संगठन के इतिहास के संबंध मे सभी शिक्षकों को अवगत कराया, डॉ सत्य प्रकाश शर्मा मंडलीय मंत्री ,सुखेंद्र पाल सिंह जिला उपाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य के वी इंटर कॉलेज महलवाला मेरठ, अजीत चौधरी आय- व्यय निरीक्षक मेरठ, दीपक कुमार शर्मा ,श्री मनोज कुमार सोम, श्री नीलकमल एवं प्राथमिक शिक्षक संघ से धरने को समर्थन देने पहुंचे।
धरने पर आदित्य सक्सेना प्रधानाचार्य एसडीइंटर कॉलेज सदर मेरठ ,उमेश कुमार शर्मा प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज राजपुर मेरठ, उमेश कुमार प्रधानाचार्य शाहपुर जदीद मेरठ, मनमोहिनी प्रधानाचार्या एसडी कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना गेट मेरठ, अंकुर गोयल संयुक्त मंत्री मेरठ, वीरपाल शर्मा संयुक्त मंत्री मेरठ, विपिन कुमार, उपेंद्र कुमार ,पंकज कौशिक, एहसान लईक, अरविंद गौरव, प्रदीप कुमार एवं भारी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रही।