मेरठ। कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु डीएम दीपक मीणा ,एसएसपी विपिन ताडा द्वारा सलावा पुल, नानू गंगनहर पुल व भोला की झाल कांवड मार्ग का निरीक्षण किया गया। उन्होने मोदीपुरम चौकी से दुल्हेड़ा चौकी तक पैदल मार्च कर व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान आईजी नचिकेता झा ने अधिकारियों के साथ पैदल कांवड़ मार्ग का जायजा लिया। कांवड़ियों की सुरक्षा के दृष्टिगत नानू का पुल, सलावा पुल तथा अन्य स्थानों पर प्रकाश तथा गोताखोर की पर्याप्त व्यवस्था करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद मेरठ से कावड़ श्रद्धालुओं की यात्रा सकुशल संपन्न कराई जा रही है। यातायात पुलिसकर्मी रात से समय पूरी मुस्तैदी के साथ डयूटी पर तैनात दिखे। रात के समय में चलने के लिए बिजली के पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन के द्वारा किये गये है। फायर ब्रिगेड और ऐम्बुलेंस की गाड़ियां भी तैनात रही। बोल बम के जय कारो के साथ कांवडियों शिवालयों की ओर बढ रहे है। भलसोना पुल के पास राजस्थान के भोले खड़ी कांवड के पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ खडे रहे। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल,अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।