मेरठ। मेला नौचंदी के पटेल मंडप में स्थानीय मुशायरे का आयोजन किया गया
जिसमें शहर और देश के प्रसिद्ध शायरों ने अपनी रचनाएं पढ़कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम के संयोजक तनजीर अंसार और ताबिश फरीद ने कहा साहित्य दिलों को जोड़ने का काम करती है भाईचारा बढ़ाने का काम करती है इस तरह के आयोजन से हमेशा देश की साझा विरासत को बढ़ावा मिलता आया है राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित सरबजीत सिंह कपूर ने कहा शायरी सिर्फ मनोरंजन का ही स्रोत नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दों को उठाने का भी जरिया है मुफ्ती अशरफ ने कहा शायरी गंगा जमुना तहजीब को बढ़ावा देती है इस अवसर पर शायरों ने अपना कलाम पढ़कर श्रोत्राओं को मंत्र मुग्ध कर दिया
इस दौरान ,रमीज वाहदि मेरठी ,फैजान कश्मीरी ,अल्तमश मेरठी ,उमर उदास ने कहा,नीलोफर नूर ने कहा, प्रसिद्ध शायर वारिस वारिस, हमजा अजमी ,मलिक अदीब बर्नी, असरार उल हक असरार ताबिश फरीद ने मुशायरें में कलाम पेश किया। इस अवसर पर इरशाद बेताब , नजीर मेरठी, सुधीर अनुपम, डॉ फुरकान सरधन्वी मोहम्मद हुजैफा खुर्शीद, मोहम्मद हाशिम सगीर, फैसल मेलोडी आजम मैरठी, अनिल शर्मा तन्हा, प्रिया सिंह आदि ने अपना कलम सुना कर वाह वाही लूटी । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ताबिश फरीद और तंजीर अंसार ने किया । अंत में सभी शायर , कविगण और श्रोताओं का तंजीर अंसार और नासिर सैफी ने धन्यवाद प्रकट किया।