मेरठ। मेरठ कॉलेज मेरठ में एनसीसी 2 यूपी आमर्ड स्क्वाड्रन के बी और सी प्रमाण पत्र का वितरण कमांडिंग अफसर कर्नल सी.के.शर्मा के नेतृत्व में आयोजित कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कर्नल सी के शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण से की। जिसमें भारत सरकार द्वारा निर्धारित वन कैडेट वन ट्री अभियान का पालन किया गया। इस अभियान में एक पौधा प्रत्येक कैडेट को लगाकर उसका संरक्षण भी करना है। इसके बाद कॉलेज के डॉक्टर रामकुमार गुप्ता सभागार में डिफेंस फोर्सज में कैरियर संबंधी विषय पर कर्नल सी.के.शर्मा ने एक व्याख्यान दिया। उल्लेखनीय है कि कर्नल सी.के.शर्मा मिलिट्री भर्ती बोर्ड के सदस्य रह चुके हैं । उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को आर्मी, नौसेना एवं वायु सेना तीनों का विस्तार पूर्वक महत्व समझाते हुए उनमें विभिन्न करियर संबंधी जानकारी प्रदान की। मेरठ कॉलेज के प्राचार्य युद्धवीर सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया और उन्हेंभर्ती प्रक्रिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। प्रोफेसर अर्चना सिंह आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर, प्रोफेसर हेमंत कुमार पांडे रक्षा अध्ययन विभाग एवं प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने अपने विचार प्रकट किए । प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने एनसीसी कैडेट्स को सी सर्टिफिकेट का महत्व बताया। उन्होंने कहा सी सर्टिफिकेट होल्डर कैडेट सीधे इंटरव्यू के लिए जा सकता है। एनडीए और सीडीएस में भी एनसीसी सी सर्टिफिकेट हेतु सीटें आरक्षित है मेरठ कॉलेज में एनसीसी कैप्टन परमजीत सिंह ने मेरठ कॉलेज की एनसीसी यूनिट की उपलब्धियां से सभागार को परिचित कराया।
अंत में प्रोफेसर युद्धवीर सिंह प्रोफेसर हेमंत कुमार पांडे प्रोफेसर प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने एनसीसी के बी एवं सी सर्टिफिकेट कैडेट को प्रमाण पत्र वितरित किए। कैप्टन परमजीत ने बताया कि मेरठ कॉलेज में बी एवम सी सर्टिफिकेट परीक्षा का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। इनमें कैडेट हरमनप्रीत सिंह ने एनसीसी परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं। कॉलेज के मंत्री डॉ ओ.पी.अग्रवाल ने एनसीसी कैडेट्स की विभिन्न सफलताओं पर हर्ष व्यक्त किया।