मेरठ। हापुड रोड स्थित बेगमपुल व्यापार संघ के 55 वें स्थापना दिवस के अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया । चिकित्सा शिविर में आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर प्रमोद शर्मा, होम्योपैथिक चिकित्सा डॉक्टर दीपक जैन, एक महिला होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर संजौली अग्रवाल ने मरीजों का निःशुल्क चैकअप कर उचित परामर्श दिया। इस दौरान आवश्यकता अनुसार निःशुल्क दवाइयां भी मरीज को प्रदान की गई । बेगमपुल व्यापार संघ के अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने बताया डॉक्टर लाल पैथ लैब से आज के दिन विशेष छूट प्राप्त करते हुए एक रक्त जांच शिविर का भी आयोजन किया । व्यापारियों को 20 से 50 प्रतिशत तक छूट के साथ जांच का सुविधा प्रदान की गई । स्थापना दिवस की श्रृंखला में इसके उपरांत बेगमपुल व्यापार संघ ने 5 बजे हवन का आयोजन किया । हवन पंडित प्रेम शंकर ने मंत्र उपचार के साथ संपन्न कराया । उसके उपरांत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बेगमपुल व्यापार संघ के अध्यक्ष पुनीत शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरुण रस्तोगी, महामंत्री अतुल बंसल ,मंत्री सुधा सेठ सहित बाजार के अधिकांश व्यापारी में उपस्थित रहे। चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में अशोक महेश्वरी, राकेश कुमार गोयल, सुरेन्द्र शर्मा,प्रदीप अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अमित आदि का सहयोग रहा।