मेरठ। यहां आप सब बच्चों के बीच आकर मुझे अपने स्कूल के दिन याद आ गये। ज्यादा कुछ नहीं कहते हुए आप बच्चों को एक बात कहना चाहूंगा कि जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफलता अचानक नहीं मिलती हैं। किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए उसके लिए आपका समर्पण, कड़ी मेहनत और लगन आवश्यक है। कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण से आप कुछ भी प्राप्त कर सकते हैं।
यह बाते शनिवार को सरधना रोड स्थित महावीर इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में आयोजित इन्वेस्टीचर सेरेमनी (अलंकरण समारोह) 2024 में मुख्यातिथि ब्रिगेडियर अमित चांद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान स्कूल हेड बॉय,हेड गर्ल, जूनियर हेड बॉय,हेड गर्ल,हाउस लीडर और परफेक्ट को बेच और गले में पट्टा पहनाकर उनका पदभार ग्रहण कराया गया है। इस अवसर पर 11 वर्षों से स्कूल को अपनी सेवा से रही शिक्षिका शालिनी शर्मा को आउट स्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर इंटरनेशन स्कूल संस्थापक कुबेरदत्त शर्मा ने की।
कार्यक्रम में स्कूल की वाइस चेयरपर्सन शीतल कौशिक, मैनेजिंग डायरेक्टर तेजस भारद्वाज, डायरेक्टर मान्या भारद्वाज की गरिमामय उपस्थिति रही।
वाइस चेयरमैन शीतल कौशिक ने कहानी के माध्यम से छात्रों को एक अच्छे लीडर में क्या गुण होने चाहिए अच्छे से समझाया और उत्सुक छात्रों से कहानी से मिली सीख के संबंधित सवाल पूछे।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्यातिथि ब्रिगेडियर अमित चांद और स्कूल संस्थापक कुबेर दत्त शर्मा , वाइस चेयरपर्सन शीतल कौशिक, मैनेजिंग डायरेक्टर तेजस भारद्वाज और प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद स्कूल की छात्रा ने सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति से सभागार में उपस्थित सभी का मन मोह लिया। इसके बाद स्कूल विद्यार्थियों ने मोटिवेशनल सॉन्ग से सभागार में ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम के दौरान हेड गर्ल नूपुर , हेड बॉय कार्तिकेय, विंध्या हाउस से रिया, अरावली हाउस से भविष्य ,नीलगिरी से भावना तथा उर्वशी को शिवालिक से, हाउस कैप्टन बनाया गया द्य सभी छात्रों को शपथ दिलाई गई कि वह अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा के साथ पालन करेंगे। इस अवसर पर कक्षा दस एवं बारह की स्कूल टॉपर छात्राओं अंशिका त्यागी एवं कीर्ति शर्मा को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा ने छात्रों को अपने दायित्वों का निर्वाह करने के लिए प्रोत्साहित किया । अंत में निदेशक तेजस्व भारद्वाज में सभी बच्चों और स्टाफ को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।