मेरठ। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज, गंगानगर मेरठ में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के कुलसचिव एवं नोडल अधिकारी अमित कुमार सिंह ने टेबलेट वितरित करते हुए छात्र छात्राओं को टेक्नोलॉजी का उपयोग कर देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में 80 छात्रों को टेबलेट वितरित किए गए। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में उत्साहित छात्र-छात्राओं की मौजूदगी से नवीन ऊर्जा का अहसास हो रहा था। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए जा रहे टेबलेट की खुशी छात्र-छात्राओं के चेहरे पर झलक रही थी। आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये टेबलेट का सदुपयोग करने को प्रेरित किया। चेयरमैन महोदय ने कहा की तकनीक का उपयोग कर हम सृदृढ भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के कुलसचिव एवं नोडल अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के युवाओं को निरंतर आगे बढ़ाना चाहते हैं। टेबलेट वितरण करने का उद्देश्य छात्रों का चहुंमुखी विकास करना है। डायरेक्टर डॉ संजीव महेश्वरी ने कहा की उत्तर प्रदेश की योगी सरकार छात्रो को टेबलेट देकर करियर निर्माण के लिए सुविधा प्रदान कर रही है। कार्यक्रम का संचालन साहिबा खान ने किया। आयोजन में निदेशक प्रशासन डॉ. संदीप कुमार, सभी विभागाध्यक्षों व मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का विशेष योगदान रहा।