मेरठ। आज सुबह से लगातार हो रही बारिश से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव हो गया। मलियाना, शिवपुरम, मोहकमपुर, नई बस्ती, ब्रहमपुरी, माधवपुरम , खत्ता रोड़ दिल्ली रोड, बागपत रोड़ , कंकरखेड़ा शिवचौक, अम्बेड़कर रोड , कंकरखेड़ा बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर जलभराव हो गया। दिल्ली रोड स्पोटर्स काम्पलेक्स फेस वन, फेस टू, मोहकमपुर गांव में जलभराव होने के कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशान का सामना करना पड़ा। पानी की निकासी न होने के कारण परतापुर बिजलीघर में ट्रांसफार्मर के पास भी पानी भर गया। निपुण जैन (अध्यक्ष परतापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट मैन्यूफैक्टचर्स एसोसिशन) ने बताया कि इंडस्ट्रीयल एरिया उद्योगपुरम , डीआईसी , सरस्वती इंडस्ट्रियल एस्टेट आदि अन्य इंडस्ट्रियल एस्टेट में पानी भरने के कारण काफी परेशानी उघमियों को उठानी पड़ी। उन्होंने बताया कि उद्योग का उत्पादन एवं माल भेजने का काम ठप्प हो गया है। । आज कोई माल न तो उघोगों से बाहर भेजा गया और न ही कच्चा माल आ पाया हैं। कई उघोगों को माल का निर्यात होना था। कांवड यात्रा के कारण जिला प्रशासन द्वारा ट्रकांे के संचालन पर रोक उघोगों का आर्डर भी कैंसिल हो सकता हैं।