मेरठ। इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन मेरठ चैप्टर द्वारा एम.एस.एम.ई. पॉलिसी 2022 के नियमों के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन होटल क्रिस्टल पैलेस, बाउन्ड्री रोड़, मेरठ पर किया गया। बैठक में एमएसएम ई. के लिए नये नियमों एवं सरकार की नीतियों पर चर्चा की गयी ।
मुख्य अतिथि दीपेन्द्र कुमार उपायुक्त उद्योग का अनुराग अग्रवाल राष्ट्रीय सचिव आईआईए. ने एक पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक का संचालन गौरव जैन सचिव आई.आई.ए. मेरठ व अध्यक्षता तनुज गुप्ता चौप्टर चेयरमैन मेरठ ने की ।
बैठक में मुख्य अतिथि दीपेन्द्र कुमार ने बताया कि एमएसएमई के लिए 2017 की पॉलिसी के अनुसार 28 सितम्बर 2022 की पॉलिसी मंे काफी बदलाव किये गये है जिसके सभी नियमों का सही से पालन करने पर ही पॉलिसी का सही लाभ उद्यमी को प्राप्त हो सकता है। उन्होंने कहा कि नये उद्योगों को जो माईक्रो की श्रेणी मे आते है उन्हे 20 प्रतिशत जो स्मॉल की श्रेणी मे आते है 15 प्रतिशत व जो मिडिल श्रेणी मे आते है उन्हे 10 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ प्राप्त हो है। लाभ प्राप्त करने के लिए एम.डी.ए. से नक्शा पास कराना होगा, 12 मीटर रोड़ अति आवश्यक, फायर की एन.ओ.सी.,प्रदूषण का प्रमाण पत्र आदि के साथ सभी नियमों को मानना होगा । तभी उद्योगों को सब्सिडी के लिए पात्र माना जाएगा। नये उद्योग के लिए पहली किस्त भवन तैयार होने व दूसरी किस्त उत्पादन होने पर दी जाएगी। यदि कोई उद्यमी पॉलिसी का लाभ लेने के लिए योग्य है तो उद्योग विभाग उसकी हर सम्भव मदद करने के लिए तैयार है। बैठक में आई.आई.ए.चेयरमैन तनुज गुप्ता, सचिव गौरव जैन, राजीव गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, राजेन्द्र जैन, राजेन्द्र सिंघल, अमित जग्गी, विभोर अग्रवाल, धर्मपाल अरोरा, अंकित संघल, आदि उद्यमी सदस्य उपस्थित रहे ।