लखनऊ/मेरठ। शिवसेना यूबीटी उ०प्र० इकाई की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक दारुलशफा विधायक निवास हजरतगंज में आहूत की गयी है। बैठक में प्रदेश
भर से प्रदेश पदाधिकारियों ने भाग लिया। शिव सेना प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश भर के पदाधिकारियों ने एक मत से संगठन को नये स्तर से पुनः खड़ा करने का आहवान किया। इस अवसर पर शिव सेना प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने गाँव , तहसील व नगरीय स्तर पर सघन सदस्यता अभियान व जनता की समस्याओं को उठाने का आहवान किया।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भूमि पुत्रों के रोजगार पर गुजरात की कम्पनियाँ डाका डाल रही हैं। प्रदेश में ठेके पट्टे से लेकर दिहाड़ी मजदूर तक बाहर से लाये जा रहे हैं। छोटे ठेकेदारों का आय बड़ी-बड़ी गुजरात की कम्पनियों ने छीन लिया है।
लखनऊ सहित प्रदेश भर में भू-माफिया जमीनों पर कब्जा कर बिना मानक बागों को काटकर अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं तथा पर्यावरण को भारी नुकसान भी पहुँचा रहे हैं।
चिकित्सा के क्षेत्र में ग्रामीण व शहरी डाक्टरों ने लूट मचा रखी है। डाक्टरों की फीस निर्धारित हो, शहरी क्षेत्र में 500- रुपये व ग्रामीण क्षेत्र में 300 रुपये तय किये जायें। प्रदेश भर के विद्यालयों की मनमानी पर रोक लगे। बेतहासा फीस व हर साल किताबों बदल देने से अभिभावक परेशान हो गये हैं।
इस अवसर पर राज्य उपप्रमुख रतन ब्रह्मचारी, धर्मेन्द्र तोमर प्रदेश महासचिव, प्रदेश उपप्रमुख संजय द्विवेदी व विपिन भटनागर विश्वजीत सिंह, सचिव एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी, प्रदेश महासचिव बन्टू सिंह, मेरठ अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष मास्टर अजीज ठेकेदार, मागेंराम शर्मा, अंकुर शर्मा, अतुल अग्रवाल, विकास यादव, कपिल कश्यप, सेलू कश्यप, महेश शर्मा, हनी सिंह, अरविंद शर्मा, फुरकान खान उपस्थित रहे।