मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ, की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मनीषा सिंघल व प्रीति तथा भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के सौजन्य से स्थापित सांस्कृतिक क्लब द्वारा ‘‘पेड़ लगाओ – पेड़ बचाओ’’ जन अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभिन्न विभागों की शिक्षिकाओं तथा छात्राओं को पौधे वितरित किए गए ।
कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर नीलम सिंह ,समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अनु रस्तोगी, रसायन विभाग अध्यक्ष डॉ मनीषा सिंघल एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रीति ने भी महाविद्यालय में पौधे लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। समस्त विभाग की शिक्षिकाओं ने अपनी अपनी छात्राओं को पौधे प्रदान किए । उन्हें अपने-अपने उचित स्थान पर लगाकर जिओ टैगिंग करके व हरीतिमा ऐप पर अपलोड करके महाविद्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया ।
छात्राओं व शिक्षिकाओं ने एक स्वर में पौधे संरक्षण की प्रतिज्ञा ली कि वह पौधों के पौधारोपण के साथ-साथ जीवन पर्यंत इन पौधों का पालन पोषण करेंगे । कार्यक्रम संचालकों ने सभी छात्राओं को पौधों की देखभाल को पर्यावरण के संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया । सांस्कृतिक क्लब की इंचार्ज प्रोफेसर अर्चना रानी ने छात्राओं को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए तथा स्वास्थ्य में ऑक्सीजन के महत्व को समझाया । कार्यक्रम में अदिति, तनु ,नेहा ,दीपांशी ,रीना, रोहिणा आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में प्रोफेसर नीना बत्रा, प्रोफेसर पूनम लखनपाल, डॉक्टर नाजिमा इरफान, प्रोफेसर अंजुला राजवंशी, प्रोफेसर कल्पना चौधरी, प्रोफेसर अपर्णा , डॉक्टर बबीता माझी आदि उपस्थित रहे। महाविद्यालय के माली मित्रसेन ,रामलोट व रसायन विज्ञान विभाग से सुनील कुमार का विशेष सहयोग रहा ।
कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य वातावरण को सुरक्षित बनाने में पौध रोपण का विशेष महत्व पर जोर देना रहा।