मेरठ। मेरठ कॉलेज के रामकुमार गुप्ता सभागार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मेरठ कॉलेज की नई वेबसाइट लॉन्च की गई।
नई वेबसाइट का नाम ूूू.उबउ.ंब.पद है। अब महाविद्यालय से संबंधित सभी छात्र इसी वेबसाइट का उपयोग करें। इसी के साथ ही मेरठ कॉलेज में नैक से संबंधित मूल्यांकन चक्र हेतु महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा डाटा भरने के लिए मेरठ कॉलेज का अपना एक नैक से संबंधित पोर्टल भी लॉन्च किया गया।
नई वेबसाइट और इस नए पोर्टल की घोषणा मेरठ कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद जैन ऋतुराज एवं कॉलेज के मंत्री डॉ ओम प्रकाश
अग्रवाल ने की। मेरठ कॉलेज प्रबंधन तंत्र के वरिष्ठ सदस्य डॉ रामकुमार गुप्ता ने मेरठ कॉलेज की समृद्ध विरासत पर एक पुनर दृष्टि डाली।
उन्होंने बताया कि मेरठ कॉलेज अपने ऐतिहासिक अतीत का सम्मान करते हुए भविष्य की ओर न केवल देख रहा है बल्कि एक समृद्ध भविष्य के लिए प्रत्येक प्रकार के कदम भी उठा रहा है।
मेरठ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह बताया की मेरठ कॉलेज 132 वर्ष पुराना है और यह महाविद्यालय वर्तमान 2024 में गर्व से शिक्षा की विरासत अभियान के तहत एक व्यापक पुनरब्रैंडिंगपहल की घोषणा करता है। यह प्रयास कॉलेज की समृद्धि विरासत को संवारते हुए शिक्षा के साथ डिजिटलीकरण और नवाचार को जोड़ने का लक्ष्य रखता है। कॉलेज के मंत्री डॉ ओपी अग्रवाल ने कहा की 15 जुलाई 1892 को स्थापित मेरठ कॉलेज लंबे समय से भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक रहा है।
नवनियुक्त प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह के मार्गदर्शन में कॉलेज अपने शैक्षिक वातावरण को बढ़ाने और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित
करने के लिए साहसिक कदम उठा रहा है। अध्यक्ष सुरेश चंद जैन ऋतुराज ने मेरठ कॉलेज के हितधारकों , पूर्व छात्रों और व्यापक समुदाय को अपनी 132 वर्षीय यात्रा के इस रोमांचक नए चरण में शामिल होने के लिए सभी का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि साथ मिलकर हम शिक्षा के क्षेत्र में भारत की स्थिति को मजबूत करना जारी रखेंगे और भविष्य के नेताओं का निर्माण करेंगे।
प्राचार्य डॉ युद्धवीर सिंह ने सभी अतिथियों, का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रो.योगेश कुमार,प्रोफेसर अर्चना सिंह, प्रो.मनोज शिवाच, प्रो.रजिंदर सिंह, डॉक्टर पंकज भारती, डॉक्टर अनुराग सिंह, प्रो.चन्द्र शेखर भारद्वाज ने भाग लिया।