मेरठ। विकास भवन सभागार में प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत तथा पंचायती राज विभाग उ0प्र0 शासन नोडल अधिकारी नरेन्द्र भूषण द्वारा वृक्षारोपण समिति के साथ बैठक आहूत की गई।
बैठक में प्रमुख सचिव नरेन्द्र भूषण ने कहा कि द्वारा समस्त विभागो द्वारा पूर्व में किये गये पौधारोपण तथा वर्तमान में पौधारोपण हेतु मिले लक्ष्य के बारे में जानकारी ली।
उन्होने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ उनके रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाये। पौधारोपण लक्ष्य से अधिक करने का प्रयास किया जाये।
शहर के पास फलदार वृघ्क्ष लगाये जाये। उन्होने कहा कि 20 जुलाई को वृक्षारोपण जन अभियान का शुभारंभ किया जायेगा। सभी विभाग पौधारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि को आमंत्रित करें। समृद्धि वाटिका, औषधि वाटिका बनाये जाने के निर्देश दिये।
मेरी लाइफ पोर्टल पर पौधारोपण करते हुये सेल्फी अपलोड की जाये। नोडल अधिकारी ने समस्त अधिकारियो को जन वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाये जाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग राजेश कुमार, नगर आयुक्त डा. अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।