पटना एजेंसी। नीट पेपर लीक मामले मे सीबीआई ने बुधवार को पटना एम्स के चार मेडिकल स्टूडेंट को हिरासत में लिया है। सीबीआई टीम सभी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। पकड़े गए मेडिकल के छात्र चंदन कुमार, राहुल कुमार और करण जैन 2021 बैच के हैं। वहीं कुमार शानू 2022 बैच का है। इनके रूम को भी सीबीआई ने सील कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए मेडिकल स्टूडेंट के लैपटॉप और मोबाइल को भी सीबीआई ने जब्त किया है। सीबीआई की टीम बुधवार दोपहर पटना एम्स पहली बार पहुंची थी। जहां टीम सीवान के रहनेवाले चंदन कुमार को अपने साथ ले गई। फिर शाम 6 बजे सीबीआई ने पटना के कुमार शानू, धनबाद के राहुल आनंद को हिरासत में लिया। वहीं चौथे मेडिकल स्टूडेंट करण जैन खुद जांच एजेंसी के पास गया। वो अररिया के रहने वाले हैं। इधर पेपर लीक मामले में सीबीआई ने पेपर चोरी करने वाले से लेकर अभ्यर्थियों तक पहुंचाने, उन्हें रटाने से लेकर इस कड़ी में शामिल हर चेहरे को दबोच लिया है। पूरे मामले में अब बस एक मिसिंग लिंक है। और वह है कि पेपर ले जाने वाले ट्रक की सूचना जालसाजों तक कैसे पहुंची और यह सूचना किसने दी। एजेंसी अब इसी कड़ी को तलाश रही है।