मेरठ। बेगमपुल व्यापार संघ के अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने बेगमपुल मुख्य बाजार पर कलकत्ता स्वीट के सामने लीकेज पाइप लाइन को सही करने की मांग को लेकर, मुख्यमंत्री, सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कमिश्नर मेरठ मंडल मेरठ, नगर आयुक्त जिलाधिकारी जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
इस अवसर पर बेगमपुल व्यापार संघ के अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में 19 जून 27 जून व 3 जुलाई को व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है, उन्होंने कहा कि पानी की पाइपलाइन लीकेज होने के कारण रोजाना हजारों लीटर पानी सड़क पर बर्बाद हो रहा है, इसके साथ ही आगामी 22 जुलाई से कावड़ यात्रा भी शुरू हो रही है, और इसी मार्ग से शिव भक्त गुजरेंगे। जिस कारण कोई भी दुर्घटना घट सकती है, उनकी मांग है कि लिखित पाइपलाइन को ठीक किया जाएं।