मेरठ। मेरठ कॉलेज के प्रबंध तंत्र के मंत्री डॉक्टर ओपी अग्रवाल ने अपने कार्यालय पर आयोजित वार्ता में सूचित किया की वर्तमान शैक्षणिक सत्र से मेरठ कॉलेज मेरठ में 5 वर्षीय बीए एलएलबी कोर्स का संचालन किया जाएगा, इस कोर्स की मान्यता चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने प्रदान कर दी है। उल्लेखनीय है की मेरठ कॉलेज के स्ववित्त पोषित विभाग में बीकॉम एलएलबी का पंचवर्षीय कोर्स पहले से ही संचालित है और इस बीकॉम एलएलबी कोर्स को भी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने अब स्थाई मान्यता प्रदान कर दी है, यह मेरठ कॉलेज परिवार के लिए एक उपलब्धि है।
डॉक्टर ओपी अग्रवाल ने बताया की मेरठ कॉलेज विधि शिक्षा के क्षेत्र में संपूर्ण देश में अग्रणी स्थान रखता है। यहां से विधि की पढ़ाई करके सैकड़ो की संख्या में जज भिन्न-भिन्न अदालत में कार्य कर रहे हैं।
जिला अदालत हों या इलाहाबाद स्थित उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट या सर्वोच्च न्यायालय हर जगह मेरठ कॉलेज के छात्र जज एवं वकीलों के रूप में मेरठ कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय में जस्टिस पंकज मित्तल जैसे सर्वमान्य न्यायाधीश मेरठ कॉलेज के छात्र रहे हैं। मेरठ कॉलेज प्रबंधन तंत्र के वरिष्ठ सदस्य डॉ रामकुमार गुप्ता ने बताया कि मेरठ कॉलेज में स्वागत विभाग में अनेक वर्षों से अनेक महत्वपूर्ण कोर्स जैसे बीएससी कंप्यूटर साइंस एमएससी कंप्यूटर साइंस बीएससी होम साइंस एमएससी होम साइंस बीएससी बायोटेक्नोलॉजी एवं बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन कोर्स सफलतापूर्वक चल रहे हैं। मेरठ कॉलेज के प्रेस प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया की मेरठ कॉलेज के इन स्ववित्त पोषित कोर्सो में 800 से भी अधिक छात्र पंजीकृत है और नए-नए कोर्स आने के साथ ही महाविद्यालय में निरंतर छात्रों की संख्या बढ़ रही है। प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह ने नए कोर्स मिलने पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि उक्त कोर्स बार काउंसिल आफ इंडिया से मान्यता प्राप्त होगा।