एडीजी यातायात ने मेरठ पहुंचकर अधिकारियों के साथ की कांवड़ यात्रा को लेकर की बैठक ।
मेरठ। उत्तर प्रदेश के एडीजी यातायात के.सत्यनारायण ने मेरठ मुजफ्फरनगर,बागपत, हापुड,के पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ कावड़ यात्रा और यातायात तथा सुरक्षा व्यवस्था के लेकर जा रहे प्रबंधन और तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की।
एडीजी यातायात के.सत्यनारायण ने मौके पर जाकर भी पुलिस की यातायात और रूट डायवर्जन व्यवस्था को देखा,मेरठ पुलिस प्रशासन की व्यवस्था को लेकर भी अच्छे दिशा निर्देश दिये। उन्होंने तैयारी को भी शीघृ पूरी करने के लिए कहा उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ-साथ सभी समाजसेवी और प्रबुद्ध व्यक्तियों की भी नैतिक जिम्मेदारी है कि प्रतिवर्ष की तरह कावड़ यात्रा सकुशल शांतिपूर्वक संपन्न हो। एडीजी यातायात में कावड़ यात्रियों से डीजे की हाइट कम रखने ओर किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों तथा नशे से दूर रहने की अपील की। कांवड़ यात्रा में पुलिस प्रशासन हर तरह से सहयोग करने के लिए तत्पर है। एडीजी यातायात के सत्यनारायण ने मेरठ पुलिस प्रशासन को शहर मेरठ शहर की शांति सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में सहयोग की अपेक्षा पर गत कई वर्षों से डेन गैलेक्सी टीवी मीडिया नेटवर्क के मुख्य चैनल प्रसारण ऑफिस पर पहुंचे। जहां पर कंपनी के प्रबंधक संजीव प्रधान ने उनका स्वागत किया, उन्होंने कंपनी की ओर से मेरठ पुलिस प्रशासन को विगत वर्षों से बड़े स्तर पर शहर के सभी मुख्य चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरा के संचालन तथा तथा डेन गैलेक्सी नेटवर्क द्वारा बनाए गए आधुनिक सीसीटीवी कंट्रोल रूम को भी देखा। एडीजी.यातायात के सत्यनारायण,मेरठ मे इस आधुनिक उच्च स्तरीय सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम को देखकर बहुत प्रभावित हुए,खेती की यातायात के सत्यनारायण ने कंपनी निदेशक रोमी शिव से मिलकर उनकी ओर से जनहित में मेरठ पुलिस प्रशासन को दी जा रही इस सुविधा ओर सहयोग भावना की बहुत सराहना की।