मेरठ। हम कदम नाट्य संस्थान, मेरठ एंव उर्दू विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में सांय पॉच बजे से अटल सभागार विश्वविद्यालय परिसर में जश्न-ए-बाल बगिया का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. संगीता शुक्ला , कुलपति, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने की। मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार मोहंती कुलसचिव, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि एम.एस.एम. अकादमी की चेयरपर्सन स्मिता शर्मा, विजय पाल, राजस्थानी लोक कलाकार और शाश्वत रतन उपस्थित रहे। सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट किये गये और इस अवसर पर शैतान का जाल, निर्देशक मौ. साजिद सैफी एंव सह निर्देशक गुलशन और नाटक बेड़ियां निर्देशक मौ. आबिद सैफी एंव सह निर्देशक रूबीना नूर का शानदार मंचन किया गया। शैतान का जाल में गुलजार, राशिद, आहिल, फरहान, आहद, अमन, अक्सा बदरूद्दीन, अक्सा फाजिल, अक्सा नदीम, अरसला, हिफजा, आयशा, फबिहा, उवैस, लायबा, सफिया, शिफा निजाम, जोघ्या, हिबा, शीजा, जिकरा, मनतषा, खुषी, शिफा सोनू और नाटक बेडियां में मनतशा, खुशी, सुहाना, जोघ्या, शाद, अरसला, आयशा, अलीशा, जीशान, अली, हिफजा, माहिरा सेनू, इकरा, माहिरा,सादिक, फैजान, अलीना, अदीबा और अयाज अहमद सैफी ने अपने जबरदस्त अभिनय से सभागार में उपस्थित जनों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। ज्ञात हो कि हम कदम नाट्य संस्थान हर घर थियेटर अभियान के तहत समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से और विशेष रूप से बच्चों में अपनी संस्कृति, शिक्षा का महत्व, भाईचारा और अपने माता पिता और बुजुर्गो का मान-सम्मान जैसी बातों से उन्हें अवगत कराना और टीम वर्क क्या होता है यह बच्चों को बताना और समझाना है। नाटक से अच्छा माध्यम और क्या हो सकता है।