दौराला। भराला स्थित एमएसबी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थान एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल में लोकतंत्र सेनानी व वरिष्ठ जन संघ नेता पंडित मलखान सिंह भारद्वाज की 43 वी पुण्यतिथि के उपलक्ष में हवन यज्ञ पुष्पांजलि व वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निवर्तमान राज्यमंत्री पण्डित सुनील भराला व भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा, क्षेत्रीय मंत्री इंद्रपाल बजरंगी रहे।
पंडित सुनील भराला ने बताया कि आज हम अपने पिता लोकतंत्र सेनानी पण्डित मलखान सिंह भारद्वाज की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे है। एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत एमएसबी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के कैंपस में 343 पौधे लगवाये गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनएच 58 से सिवाया मार्ग लावड संपर्क मार्ग का नाम लोकतंत्र सेनानी पंडित मलखान सिंह भारद्वाज के नाम पर रखा है। भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा ने बताया लोकतंत्र सेनानी पं मलखान सिंह भारद्वाज भाजपा व जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक स्तंभ थे । पंडित मलखान सिंह भारद्वाज जी के पिता पंडित दयाराम शर्मा जनसंघ के संस्थापक सदस्य रहे है।
भाजपा क्षेत्रीय मंत्री इंद्रपाल बजरंगी ने भी पंडित मलखान सिंह भारद्वाज जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । एमएसबी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन व भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष अजय भारद्वाज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त देश वासियों को वृक्षारोपण करने के लिए अपील की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में एक साथ 35 करोड़ वृक्षारोपण होना है। कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल उमेश कुमार ,वाइस प्रिंसिपल अर्चना भारद्वाज, जनेश्वर शर्मा , प्रेमचंद ,प्रमोद शर्मा ,चंद्रकेश भारद्वाज ,हरिओम जाटव, अनुज मुदगल, विशाल शर्मा ,नरेश उपाध्याय ,वन विभाग से कुलदीप कुमार ,अरुण शर्मा ,विपिन सिंघल , दुर्गेश पालीवाल ,शिवम भारद्वाज गौरव शर्मा ,नकुल भारद्वाज, अंकुर भारद्वाज, डॉ राजीव भारद्वाज ,वर्षा भारद्वाज, रितिका भारद्वाज सहित गण मान्य लोग उपस्थित रहे ।