मंत्री बनने के बाद पहली बार मेरठ पहुंचे रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी सीसीएसयू में जोरदार स्वागत ।
मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और केंद्रीय कौशल एवं उद्यमशीलता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी गुरुवार को मेरठ पहुंचे हैं।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कौशल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित जोनल कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। कॉन्फ्रेंस में राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल भी पहुंचे हैं।
साथ ही मेरठ सहित आसपास के जिलों से आए युवा भी भाग लें रहे हैं। मंत्री बनने के बाद जयंत चौधरी का यह पहला मेरठ दौरा है। परतापुर टोल से लेकर मेरठ तक उनका कार्यकर्ताओं ने फूलमाला से स्वागत किया। जयंत चौधरी ने इस दौरान मंच से कहा कि जब हम विपक्ष में थे तो हमें गदा, तलवार की भेंट मिलती थी। अब पक्ष में हैं तो फूल माला और शॉल की भेंट मिलती है। कहा कि अब सरकार में हैं तो देश के विकास, तरक्की पर काम करना है।
जयंत चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार लगातार स्किल डवलपमेंट पर काम कर रही है। सीसीएसयू का बहुत मजबूत इतिहास है। आज जो चेहरे यहां मंच पर बैठे हैं वो कहीं न कहीं इसी विवि के प्रोडक्ट रहे हैं।
इस विवि का बहुत गौरवशाली इतिहास है। कांफ्रेंस में युवाओं को करियर और एजुकेशन से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी। साथ ही करियर स्किल के बारे में भी बताया जाएगा।
सीसीएसयू के सुभाष चंद्र बोस सभागार में यह आयोजन किया जाएगा। लोकसभा चुनाव 2024 जीतने के बाद जयंत चौधरी का यह पहला मेरठ दौरा होगा। बतौर मंत्री पहली बार मेरठ आए। उनके आगमन को लेकर रालोद नेताओं में काफी उत्साह है।
सीसीएसयू के आयोजन के बाद जयंत चौधरी सरधना के भूनी चौराहे के पास मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।