मेरठ/मवाना। मेरठ जिले से बिजनौर को जोड़ने वाले भीमकुंड मार्ग जो कि गंगा के जलस्तर बढ़ने से जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गया है और लगातार कटान जारी है जिसको लेकर आम आदमी पार्टी मेरठ जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने उपजिलाधिकारी मवाना के साथ पूरे रास्ते का निरीक्षण कर तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था कर रास्ते को सुचारू रूप से चलाने की मांग की।
जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने उप जिलाधिकारी से कहा किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं वह कैसे स्कूल जाएंगे पशुओं का चारा खेतों में से लेकर आना है कैसे लायेगे हस्तिनापुर पैंठ बाजार से परिवार के लिए सब्जियां लानी है, किसी को अस्पताल जाना है ,तो वह कैसे जाएगा, यह व्यावहारिक दिक्कत और परेशानियां है ,हस्तिनापुर क्षेत्र के किसानों की जमीन नदी के उस पार भी है, आज भी जान जोखिम में डालकर किसान रास्ता पार कर रहे हैं।
सरकारी कर्मचारी शिक्षक, पुलिसकर्मी, बैंक कर्मचारी लगातार जान जोखिम में डाल रहे हैं। लिंक रोड के निर्माण में घोर भ्रष्टाचार हुआ था कई जगह पुलिया का निर्माण होना था जो नहीं किया गया जिसके कारण रास्ता बह गया।
आज खादर क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त है। जल भराव के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है बड़े बुजुर्ग किसान तेज बहाव के बीच रास्ता पार कर जाते हैं अपने खेतों पर। बुजुर्ग महिला ने बताया बरसात में खराब हो जाता है रास्ता, बहुत ज्यादा दिक्कत हो जाती है जब तेज पानी आता है परिवार पालने के लिए जाना पड़ता है खेतों पर करें तो क्या करें कहीं कोई सुनवाई नहीं होती।
प्रतिनिधिमंडल में जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, हस्तिनापुर विधानसभा अध्यक्ष संदीप त्यागी, किठौर विधानसभा अध्यक्ष राहुल चौधरी, एससी एसटी जिलाध्यक्ष भूप सिंह, जिला सचिव हेम कुमार, महानगर उपाध्यक्ष राहुल खटिक, महिपाल सिंह, बीर सिंह, सुभाष, राकेश, बाबू मुनकाद त्यागी मौजूद रहे।